Move to Jagran APP

लैपटॉप की बैटरी जल्दी हो रही है डाउन, आपकी ये गलतियां हो सकती हैं जिम्मेदार, इन सेटिंग्स का रखें खास ख्याल

Laptop Battery Tips स्मार्टफोन की तरह ही लैपटॉप में भी बैटरी को लेकर परेशानियां आती हैं। लैपटॉप का इस्तेमाल दिन के अधिकतर घंटों किया जाता है। ऐसे में इस डिवाइस की बैटरी को लेकर सेटिंग का खास ख्याल रखना ही चाहिए। डिस्प्ले ब्राइटनेस वाईफाई- ब्लूटुथ सेटिंग और बैटरी सेवर के साथ लैपटॉप की बैटरी को ज्यादा लंबे समय तक चलाया जा सकता है।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 31 Jul 2023 07:00 PM (IST)
Hero Image
Laptop Battery Tips Do Not Make These Mistakes While Using Device
नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन की तरह ही लैपटॉप की बैटरी को लेकर यूजर को परेशानी आ सकती है। कई बार लैपटॉप की बैटरी जल्दी ड्रेन होने लगती है।

लैपटॉप पर लंबे समय तक काम करने के दौरान या तो डिवाइस को सारा समय चार्जिंग पर लगाए रखने की जरूरत होती है या बार-बार चार्ज करने की परेशानी आती है। अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो लैपटॉप की बैटरी को लंबे समय तक चलाने में मदद मिल सकती है।

लैपटॉप से जुड़ी इन सेटिंग्स का रखें ख्याल

डिस्प्ले ब्राइटनेस

चाहे स्मार्टफोन हो या लैपटॉप, हर डिवाइस में बैटरी की खपत के लिए डिस्प्ले ब्राइटनेस जिम्मेदार होती है। बहुत ज्यादा ब्राइटनेस के साथ काम करते हैं तो ऐसा करना बंद कर दें। ज्यादा ब्राइटनेस से आंखों पर भी असर पड़ता है। कम ब्राइटनेस के साथ काम करने की आदत डालें।

ब्लूटुथ और वाईफाई सेटिंग

लैपटॉप में ब्लूटुथ और वाईफाई सेटिंग की वजह से बैटरी की खपत होती है। ऐसे में जरूरत पड़ने पर ही वाईफाई का इस्तेमाल करें। नोटपैड पर लिखने या लैपटॉप में किसी दूसरे काम को कर रहे हैं, जिसमें इंटरनेट की जरूरत नहीं है तो वाईफाई सेटिंग को बंद रखें। इसी तरह, ब्लूटुथ सेटिंग को भी डिसेबल ही रखें।

बैकग्राउंड ऐप्स

लैपटॉप में एक समय पर बहुत ज्यादा ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं तो कई बार जरूरत न पड़ने पर भी बैकग्राउंड में ऐप्स ऑन रहते हैं।

ऐसे में बैकग्राउंड के ये ऐप्स डिवाइस की बैटरी लो करने का ही काम करते हैं। टास्ट बार पर राइट क्लिक करने के साथ टास्ट मैनेजर पर जाकर बैकग्राउंड ऐप्स को बंद कर सकते हैं।

बैटरी सेवर

लैपटॉप की बैटरी बचान के लिए बैटरी सेवर ऑप्शन का इस्तेमाल किया जा सकता है। कई बार लैपटॉप की बैटरी कम होने पर चार्जिंग की सुविधा नहीं होती ऐसे समय में बैटरी सेवर ऑप्शन काम आ सकता है।