Laptop का टचपैड नहीं कर रहा काम, नेविगेशन में आ रही परेशानी? इन तरीकों से बनेगी बात
लैपटॉप का टचपैड यूजर के काम को आसान बनाता है। यूजर को नेविगेशन और आसान कंट्रोल के लिए लैपटॉप में टचपैड की सुविधा दी जाती है। कई बार लैपटॉप का टचपैड काम करना बंद कर देता है। ऐसे में कुछ तरीकों का इस्तेमाल कर इसे फिक्स किया जा सकता है।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 05 Jun 2023 08:00 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। लैपटॉप का इस्तेमाल हर दूसरा यूजर अपने काम के लिए करता है। ऐसे में कई बार लैपटॉप को लेकर अलग-अलग परेशानियां आती है। लैपटॉप का टचपैड नेविगेशन और आसान कंट्रोल के लिए काम आता है।
टचपैड की मदद से माउस की जरूरत खत्म हो जाती है। लैपटॉप पर फिंगर की मदद से ही इनपुट दिया जा सकता है, लेकिन कई बार टचपैड भी हैंग होने लगता है या यह पूरी तरह काम करना बंद कर देता है। ऐसे में कुछ तरीकों का इस्तेमाल कर इसे फिक्स किया जा सकता है-
टचपैड को किन तरीकों से कर सकते हैं वापस ठीक?
फिजिकल डैमेज को करें चेक
अगर आपके लैपटॉप का टचपैड काम नहीं कर रहा है तो इसकी वजह टचपैड का फिजिकल डैमेज हो सकता है। इस स्थिति में टचपैड के सरफेस को एक सॉफ्ट कपड़े से साफ करें।इसी के साथ टचपैड के दोनों लेफ्ट और राइट बटन को भी चेक करें। कई बार सिंपल क्लीनिंग की मदद से इस तरह की परेशानी को दूर किया जा सकता है।
टचपैड की सेटिंग को करें चेक
टचपैड काम नहीं कर रहा है और इसमें किसी तरह का फिजिकल डैमेज भी नहीं है तो टचपैड की सेटिंग चेक कर सकते हैं। लैपटॉप में कंट्रोल पैनल पर जाकर टचपैड की सेटिंग को लोकेट कर सकते हैं। यहां आप गेस्चर, स्क्रोलिंग बिहेवियर को चेक कर सकते हैं।