Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Lava Yuva 5G vs Redmi 13C: खरीद लिया ये फोन तो मजे ही मजे! कैमरा से लेकर बैटरी तक कमाल के हैं फीचर्स

लावा ने आज भारत में अपने लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत 10000 रुपये से कम है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिलती है। कुछ महीनों पहले Redmi 13C भी इसी प्राइस रेंज में पेश किया गया था। आइये जानते हैं कौन सा फोन आपके लिए बेहतर हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Thu, 30 May 2024 07:30 PM (IST)
Hero Image
Lava Yuva 5G vs Redmi 13C- कौन सा फोन है आपके लिए बेहतर

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय मूल की कंपनी लावा ने अपने कस्टमर्स के लिए नया फोन लॉन्च किया है। हम लावा युवा 5G की बात कर रहे हैं, जिसे आज भारत में पेश किया गया है। ये डिवाइस 10000 रुपये से कम कीमत में आता है और इसमें 5000mAh की बैटरी के साथ 50MP का कैमरा मिलता है।

आपको बता दें कि इसी प्राइस रेंज में Redmi ने दिसंबर 2023 में अपने फोन Redmi 13C को पेश किया था। इस डिवाइस में भी 50MP प्राइमरी सेंसर और 5000mAh बैटरी दी गई थी। यहां हम आपको बता रहे हैं कि दोनों में से कौन सा डिवाइस आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।

Lava Yuva 5G vs Redmi 13C-कीमत

  • Lava Yuva 5G के 4GB +64GB वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये और 4GB +128GB मॉडल की कीमत 9,999 रुपये तय की गई है।
  • Redmi 13C के 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये , 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 12499 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 14499 रुपये है। स्पेशल ऑफर के साथ आप इसे 9999 रुपये में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें -50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला Lava का ये बजट फोन हुआ लॉन्च, कीमत 10000 से कम

Lava Yuva 5G vs Redmi 13C स्पेसिफिकेशंस

स्पेसिफिकेशंस Lava Yuva 5G
Redmi 13C
डिस्प्ले
6.5-इंच HD+ डिस्प्ले 6.74 इंच HD+ डिस्प्ले
रिफ्रेश रेट और पीक ब्राइटनेस 90Hz रिफ्रेश रेट 90Hz रिफ्रेश रेट और 600 nits ब्राइटनेस
प्रोसेसर
UNISOC T750 प्रोसेसर MediaTek Helio G85 चिपसेट
रैम और स्टोरेज
4GB+64GB, 4GB+128GB 4GB+128GB, 6GB+128GB, 8GB+256GB
कैमरा
50MP प्राइमरी सेंसर, 2MP मैक्रो और 8MP फ्रंट कैमरा 50MP प्राइमरी सेंसर, 2MP मैक्रो और 8MP फ्रंट कैमरा
बैटरी
5000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट 5000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

यह भी पढ़ें -Redmi 13C VS Lava Yuva 3 Pro: 5000mAh बैटरी और 50MP वाला कौन-सा फोन है ज्यादा बेहतर, चेक करें अंतर