Move to Jagran APP

10 हजार रुपये से कम में लावा का नया फोन क्यों होगा खास, इन यूजर्स को पसंद आ सकता है Lava Yuva 5G

एक नया स्मार्टफोन लेने के लिए 10 हजार रुपये के आसपास बजट है तो ये जानकारी आपके लिए काम की होगी। इस बजट में लावा का न्यूली लॉन्च Lava Yuva 5G स्मार्टफोन चेक किया जा सकता है।लावा के इस फोन को दो कलर ऑप्शन Mystic Green और Mystic blue में खरीद सकते हैं। फोन प्रीमियम ग्लास बैक डिजाइन के साथ आता है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Sun, 02 Jun 2024 11:46 AM (IST)
Hero Image
10 हजार रुपये से कम में लावा का नया फोन क्यों होगा खास
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एक नया स्मार्टफोन लेने के लिए 10 हजार रुपये के आसपास बजट है तो ये जानकारी आपके लिए काम की होगी। इस बजट में लावा का न्यूली लॉन्च Lava Yuva 5G स्मार्टफोन चेक किया जा सकता है।

इस फोन को खरीदने की कई वजहें हो सकती हैं। इस आर्टिकल में आपको लावा के नए 5G फोन की खास खूबियों के बारे में ही बता रहे हैं-

50MP AI रियर कैमरा

लावा का नया फोन 50MP AI रियर कैमरा के साथ आता है। फोटोग्राफी का शौक रखते हैं तो फोन में मल्टी कैमरा मोड्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।

डिवाइस Refocus, Audio Note, Ultra Resolution, Motion Photo जैसे मोड्स के साथ आता है। फोन सेल्फी के लिए 8MP कैमरा के साथ आता है।

ये भी पढ़ेंः Lava Yuva 5G vs Redmi 13C: खरीद लिया ये फोन तो मजे ही मजे! कैमरा से लेकर बैटरी तक कमाल के हैं फीचर्स

4GB+4GB रैम

लावा का नया फोन वर्चुअलर रैम सपोर्ट के साथ आता है। Lava Yuva 5G स्मार्टफोन को कंपनी 4GB+4GB रैम और 64GB/128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ लाती है। लावा का यह फोन वर्चुअलर रैम सपोर्ट के साथ एक फास्ट फोन है।

18W फास्ट चार्जिंग

लावा के इस फोन को कम कीमत पर लाए जाने के बावजूद भी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया गया है। Lava Yuva 5G स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी और 18w फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

पंच होल डिस्प्ले

लावा का नया फोन 90hz पंच होल डिस्प्ले के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले के साथ फोन यूजर्स को अच्छा व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है।

बता दें, लावा के इस फोन को दो कलर ऑप्शन Mystic Green और Mystic blue में खरीद सकते हैं। फोन प्रीमियम ग्लास बैक डिजाइन के साथ आता है।

कहां से खरीदें फोन

Lava Yuva 5G स्मार्टफोन की पहली सेल 5 जून, दोपहर 12 बजे लाइव हो रही है। फोन की खरीदारी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन से की जा सकेगी। फोन को 9499 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदने का मौका मिलेगा।