IRCTC eWallet में पैसा डालने और बैलेंस चेक करने के लिए अपनाएं ये 4 स्टेप्स
यूजर्स अपने eWallet अकाउंट में 10,000 रुपये तक जमा रख सकते हैं।
By Shridhar MishraEdited By: Updated: Sun, 01 Jul 2018 04:27 PM (IST)
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप अपने आईआरसीटीसी eWallet अकाउंट में पैसा डालने से लेकर डिपॉजिट चेक कर सकते हैं। जानते हैं इन स्टेप्स के बारे में।
Step 1: irctc.co.in बेवसाइट पर जाएं और eWallet अकाउंट को लॉग इन करें।Step 2: इसके बाद आपको बाईं ओर नेविगेशन बार पर IRCTC eWallet DEPOSIT लिंक दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
Step 3: अब आपको जितने रुपये जमा करने हैं उतनी राशि लिखें। इसके बाद सिस्टम आपको लिखी हुई राशि को दोबारा कन्फर्म करने को कहेगा। आप अपने eWallet में सबसे कम 100 रुपये जमा कर सकते हैं। जबकि, 10,000 रुपये तक आप अपने अकाउंट में पैसे जमा रख सकते हैं।Step 4: eWallet अकाउंट में पैसा जमा हो जाने पर आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक कन्फर्मेशन मैसेज मिलेगा।
IRCTC eWallet पर इस तरह देखें अपना डिपॉजिट बैलेंस
Step 1: eWallet अकाउंट में आपको बाईं ओर DEPOSIT HISTORY लिंक दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।Step 2: यहां अपना पासवर्ड जमा करें और Go बटन पर क्लिक करें।
Step 3: इसके बाद सिस्टम आपको Deposit History पेज पर ले जाएगा, जहां आप eWallet में जमा किए गए अब तक के सारे बैलेंस देख सकेंगे।यह भी पढ़ें:
HP का टच स्क्रीन वाला लैपटॉप भारत में लॉन्च, स्मार्टफोन की कीमत में खरीद सकेंगे स्टूडेंट्स स्मार्टफोन्स को लेकर इन 3 अफवाहों का क्या आप भी हो चुके हैं शिकार?
1 मिनट से भी कम समय में बदलें अपने नए Gmail का पासवर्ड, पढ़ें प्रोसेस