Move to Jagran APP

Lok Sabha Elections 2024: Voter ID Card को Aadhaar Card से ऐसे करें लिंक, इस App की मदद से चुटकियों में होगा काम

बहुत जल्द देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। इसी कड़ी में अगर आप भी अपने वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के बारे में सोच रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए ही है। वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक करना बेहद आसान है। इसके लिए आप Election Commission of India की ही ऐप Voter Helpline इस्तेमाल कर सकते हैं।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Tue, 12 Mar 2024 05:00 PM (IST)
Hero Image
Voter ID Card को Aadhaar Card से ऐसे करें लिंक
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारत सरकार ने पूरे देश में कई कॉल सेंटर खोले हैं। लोग 1950 पर कॉल कर आधार और वोटर आईडी जानकारी देकर लिंक करा सकते हैं।

क्यों करवाएं वोटर आई कार्ड को आधार कार्ड से लिंक

हालांकि, यहां समझने की जरूरत है कि आधार कार्ड से वोटर आई कार्ड को लिंक करना जरूरी नहीं है, यह आप पर निर्भर करता है यानी यह पूरी तरह से स्वैच्छिक है।

यह एक या अलग-अलग चुनाव क्षेत्र से डुब्लीकेट रजिस्ट्रेशन को रोकने में इलेक्शन कमिशन की मदद करता है।

कैसे करवाएं वोटर आई कार्ड को आधार कार्ड से लिंक

अगर आप भी अपने वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना चाहते हैं तो आधार सेंटर (Aadhar Enrollment Center) विजिट कर सकते हैं।

अपने नजदीकी आधार सेंटर जाकर एक मामूली शुल्क के साथ यह काम ऑफलाइन करवाया जा सकता है।

SMS के जरिए

इसके अलावा, भारतीय नागरिक एसएमएस के जरिए भी वोटर आईडी कार्ड को लिंक कर सकते हैं-

  1. इसके लिए आपका फोन नंबर आधार कार्ड से रजिस्टर्ड होना जरूरी शर्त होगी
  2. इसके साथ आपको अपने EPIC No.और आधार नंबर की जानकारी होनी चाहिए
  3. रजिस्टर मोबाइल नंबर से 166 या 51969 पर ECILINK < SPACE><आधार नंबर> फॉर्मेट में मैसेज भेज सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2024: चुनाव में किसी भी तरह की धांधली की तुंरत करें शिकायत, cVIGIL App ऐसे करें इस्तेमाल

Voter Helpline App के जरिए

  1. सबसे पहले एंड्रॉइड फोन यूजर गूगल प्ले स्टोर से Voter Helpline App डाउनलोड करें।
  2. अब App ओपन कर टर्म्स और कंडीशन के लिए I Agree पर क्लिक करना होगा।
  3. अब नेक्स्ट पर क्लिक कर Voter Registration ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
  4. अब Electoral Authentication Form (Form 6B) को लोकेट कर ओपन करना होगा।
  5. अब Let's Start' पर क्लिक करना होगा।
  6. अब मोबाइल नंबर को एंटर करना होगा, जो आपके आधार कार्ड से लिंक्ड है।
  7. अब फोन पर एक OTP मिलेगा, इसे एंटर कर वेरिफाई करना होगा।
  8. Yes, I Have Voter ID पर क्लिक कर नेक्स्ट पर टैप करना होगा।
  9. अब Voter ID number (EPIC), स्टेट को सेलेक्ट कर Fetch Details पर क्लिक करना होगा।
  10. अब Proceed पर क्लिक करना होगा।
  11. अब आधार नंबर, मोबाइल नंबर, लोकेशन की जानकारी देकर Done पर क्लिक करना होगा।
  12. Form 6B का पेज रिव्यू कर सारी डिटेल्स को चेक कर वेरिफाई करना होगा।
  13. इसके बाद कन्फर्म कर फॉर्म सबमिट करना होगा।