Holi 2024: AI से बनवाएं होली के लिए स्पेशल कार्ड, नए तरीके से करेंगे विश तो खुशी हो जाएगी दोगुनी
माइक्रोसॉफ्ट Copilote से होली के लिए एआई इमेज क्रिएट करवा सकते हैं। यहां से जनरेट किए गए कार्ड देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं। इमेज बनाने के लिए आपको बस एक अच्छा प्रॉम्प्ट डालने की जरूरत होगी। यूजर्स इस प्रॉम्प्ट के जरिये AI इमेज जनरेटर से होली इमेज बनवा सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। होली के मौके पर अगर आप खास तरीके से अपनों को बधाई देना देना चाहते हैं। लेकिन समझ नहीं आ रहा है तो हम आपको एआई के जरिये होली कार्ड बनाने का तरीका बताने वाले हैं। AI से होली इमेज जनरेट करके अगर चाहने वालों को शुभकामनाएं देंगे तो खुशी दोगुनी हो जाएगी। एआई होली इमेज जनरेट करने के लिए कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे।
Microsoft Copilote से बनाएं AI Image
माइक्रोसॉफ्ट Copilote से होली के लिए एआई इमेज क्रिएट करवा सकते हैं। यहां से जनरेट किए गए कार्ड दिखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं। इमेज बनाने के लिए आपको बस एक अच्छा प्रॉम्प्ट डालने की जरूरत होगी। यूजर्स इस प्रॉम्प्ट के जरिये एआई इमेज जनरेटर से होली इमेज क्रिएट बनवा सकते हैं। "Capture the vibrant spirit of Holi in your artwork! Create an eye-catching image that celebrates the joy, color, and camaraderie of this festival of colors.
(Copilote जनरेटेड इमेज)
(Copilote जनरेटेड इमेज)
कोपायलेट इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे। सबसे पहले आपको माइक्रोसॉफ्ट कोपायलेट पर अकाउंट क्रिएट कर लेना है। एक बार लॉगिन होने के बाद आपको यहां प्रॉम्प्ट डालना होगा। अगर आप अच्छी AI Holi Image जनरेट करवाना चाहते हैं तो इसके लिए अच्छा प्रॉम्प्ट लिखवाने के लिए चैट जीपीटी की मदद ले सकते हैं। चैट जीपीटी पर ''Write a prompt for generate ai image on holi images'' से अच्छा प्रॉम्प्ट मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें- #Tag Concept: कहां से आया आपके कंटेंट को लाइमलाइट में लाने वाला #टैग का कॉन्सेप्ट, कहानी बड़ी रोचक है