Move to Jagran APP

अपने पुराने हैडफोन को दें नया लुक, बस 2 मिनट में इस तरह बनाएं नया वायरलैस ईयरफोन

हम आपके लिए एक ऐसा तरीका लाएं हैं, जिससे आप पास बिना आईफोन 7 खरीदे वायरलैस ईयरफोन का इस्तेमाल कर सकते हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Sat, 18 Mar 2017 10:00 AM (IST)
Hero Image
अपने पुराने हैडफोन को दें नया लुक, बस 2 मिनट में इस तरह बनाएं नया वायरलैस ईयरफोन

नई दिल्ली। वायरलैस ईयरफोन का चलन आईफोन 7 के बाद से शुरु हो गया है। एप्पल आईफोन 7 वायरलैस ईयरफोन वाला पहला स्मार्टफोन है। इस फोन को साल 2016 में सबके सामने पेश किया गया था। अब कई लोगों को वायरलैस ईयरफोन इस्तेमाल करने का शौक होगा, लेकिन इसे इस्तेमाल करने के लिए आईफोन 7 खरीदना पड़ेगा। इसके लिए यूजर को 70,000 रुपये खर्चने होंगे। सिर्फ वायरलैस ईयरफोन के लिए आईफोन 7 पर इतने रुपये खर्चने की कोई जरुरत नहीं। इसलिए हम आपके लिए एक ऐसा तरीका लाएं हैं, जिससे आप पास बिना आईफोन 7 खरीदे वायरलैस ईयरफोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

दरअसल, आप अपने पुराने ईयरफोन से भी वायरलैस ईयरफोन बना सकते हैं। इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

1. सबसे पहले अपने पुराने ईयरफोन को बीच से काट दें। 

2. इसके बाद ईयरफोन के एक हिस्से की वायर को दूसरे हिस्से की वायर से बड़ा काट लें। 

3. इसके बाद वायर के निचले हिस्से को वायर कटर की मदद से काट लें। 

4. अब जो वायर काटा है, उस हिस्से को लाइटर की मदद से हल्का सा जला लें और ब्लेड के जरिए उसे स्क्रैच कर लें।

5. अब दोनों वायर्स के हिस्सों को आपस में जोड़ दें और इसके बाद सोल्डर कर लें।

6. इसके बाद एक ब्लूटूथ मॉड्यूल लें और इन वायर्स को इस सर्किट बोर्ड पर सोल्डर कर लें।

7. इसके बाद ब्लूटूथ मॉड्यूल में जो बटन दिया गया होगा, उसे दबाकर ब्लूटूथ को ऑन करें और अपने फोन के ब्लूटूथ से कनेक्ट करें।

8. ऐसा करने से आपके वायरलैस ईयरफोन काम करना शुरु कर देंगे।

नीचे दी गई वीडियो में आप देख पाएंगे, की कैसे इस ईयरफोन को बनाया गया है।

साभार- यूट्यूब

यह भी पढ़े,

इन 5 तरीकों से Spam Calls से मिल सकता है हमेशा के लिए छुटकारा, चंद सेकेंड्स में हो जाएगा काम

जियो का मजा उठा सकते हैं अपने मौजूदा नंबर पर भी, ये है तरीका

इस तरह कुछ ही मिनटों में कर सकते हैं अपना स्मार्टफोन चार्ज, अपनाएं ये तरीका