Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Meta AI भारत में लॉन्च: WhatsApp, Facebook और Instagram पर फ्री मिलेगा एक्सेस, ऐसे करें इस्तेमाल

मेटा ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए कंपनी का एआई चैटबॉट रोलआउट करना शुरू कर दिया है। भारतीय यूजर्स अब मेटा एआई का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं। मेटा एआई का इस्तेमाल वॉट्सऐप इंस्टाग्राम फेसबुक और मैसेंजर पर किया जा सकता है। इतना ही नहीं इंटरनेट यूजर्स मेटा एआई का इस्तेमाल Meta.ai वेबसाइट पर विजिट करने के साथ कर सकते हैं।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Mon, 24 Jun 2024 09:59 AM (IST)
Hero Image
Meta AI: भारत में लॉन्च हुआ मेटा का एआई चैटबॉट, ऐसे करें इस्तेमाल

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट मेटा एआई की सुविधा भारतीय यूजर्स को पेश करना शुरू कर दिया है।

मालूम हो कि कंपनी कई महीने पहले से इस एआई चैटबॉट को भारत के कुछ यूजर्स के साथ टेस्ट कर रही थी। भारत मेटा के लिए सबसे बड़े मार्केट में से एक है। यहां मेटा के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने वाले सब्सक्राइबर्स की संख्या करोड़ों में है।

मेटा एआई लॉन्च से पहले गूगल ने बीते दिनों ही भारतीय यूजर्स के लिए एआई चैटबॉट जेमिनी मोबाइल ऐप पेश किया है। जेमिनी मोबाइल ऐप को गूगल ने 9 भारतीय भाषाओं में पेश किया है।

मेटा एआई का कैसे करें इस्तेमाल

मेटा एआई फिलहाल इंग्लिश में इस्तेमाल किया जा सकता है। इस चैटबॉट का इस्तेमाल वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम, फेसबुक और मैसेंजर के साथ किया जा सकता है।

जैसे ही आप सर्च बार में Meta AI खोजते हैं आपके पास चैटिंग के चैट पेज का ऑप्शन होगा। मेटा एआई का इस्तेमाल ठीक उसी तरह किया जा सकता है, जैसे चैटजीपीटी का किया जाता है।

मेटा यूजर अपने किसी भी सवाल को इंग्लिश में टाइप कर सेंड कर सकता है। इसके बाद सामने से सवाल का जवाब मेटा एआई की ओर से दिया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः WhatsApp को मिलने लगा Meta AI का सपोर्ट, Microsoft Copilot और Google Gemini की तरह इमेज जेनरेट कर पाएंगे यूजर्स

टैक्स्ट ही नहीं, इमेज भी जनरेट करता है मेटा एआई

मेटा एआई का इस्तेमाल सभी वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम, फेसबुक और मैसेंजर के लिए फ्री है। मेटा के किसी भी प्लेटफॉर्म पर इस चैटबॉट से चैट की जा सकती है।

अच्छी बात ये है कि मेटा एआई से टैक्स्ट के अलावा, इमेज जनरेट भी करवाए जा सकते हैं। आप जिस तरह की इमेज चाहते हैं, उस पिक्चर के बारे में बताते हुए चैटबॉट से मनचाही पिक्चर पा सकते हैं।

मेटा एआई का इस्तेमाल Meta.ai वेबसाइट पर भी किया जा सकता है।

12 से ज्यादा देशों में उपलब्ध मेटा का एआई चैटबॉट

बता दें, इस एआई चैटबॉट की सुविधा वर्तमान 12 से ज्यादा देशों के लिए रोलआउट हो चुकी है। इनमें संयुक्त राज्य अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, युगांडा और जिम्बाब्वे जैसे देशों का नाम भी शामिल है।