Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी! Meta ने लॉन्च किए 5 नए फीचर्स: मैसेजिंग का बदल जाएगा अब अंदाज
इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के लिए पांच नए फीचर्स पेश किए हैं। इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए मैसेज एडिट पिन करने से लेकर स्टीकर्स सेव करने और थीम बदलने की सुविधा पेश हुई है। अगर आप भी इंस्टाग्राम यूजर हैं तो प्लेटफॉर्म के सभी नए फीचर्स के बारे में जानना चाहिए। इस आर्टिकल में इन फीचर्स को इस्तेमाल करने का तरीका बता रहे हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपका दिल खुश कर सकती है। कंपनी ने अपने यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाते हुए डायरेक्ट मैसेज के लिए कुछ नए फीचर्स रोलआउट किए हैं।
इंस्टाग्राम के नए फीचर्स में एडिट मैसेज, चैट, पिनिंग, रीड रिसिप्ट कंट्रोल जैसे फीचर्स को पेश किया गया है।
आइए जल्दी से इंस्टाग्राम के इन लेटेस्ट फीचर्स पर एक नजर डाल लें-
Edit Messages
यूजर्स अब मैसेज भेजने के 15 मिनट तक इसे किसी गलती पर एडिट कर सकते हैं। इसके लिए भेजे हुए मैसेज को प्रेस कर होल्ड करना होगा। एक मेन्यू अपीयर होने के साथ edit पर क्लिक करना होगा।
Pin Messages
बहुत जल्द इंस्टाग्राम पर तीन ग्रुप और 1:1चैट को पिन करने की सुविधा का फायदा लिया जा सकेगा।किसी भी चैट को जरूरत के मुताबिक पिन किया जा सकता है। इसके लिए चैट को टैप कर होल्ड करना होगा और pin के ऑप्शन पर टैप करना होगा।