Microsoft के बिंग सर्च इंजन में मिलेंगी ढेर सारी खूबियां, जानिए क्या हैं इसकी खास बातें
टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अपने दोनों सर्च टूल को नई खूबियों के साथ पेश किया है। कंपनी ने सर्च टूल इस बार चैटजीपीटी तकनीक के साथ पेश किया है। यानी यूजर्स को ज्यादा बेहतर जवाब मिल सकेंगे। (फोटो- जागरण)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Wed, 08 Feb 2023 05:55 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अपने सर्च इंजन बिंग और ब्राउजर एज को नए बदलावों के साथ पेश किया है। खास बात ये है कि कंपनी ने इस बार दोनों ही सर्च टूल को पॉपुलर चैटबॉट चैटजीपीटी की खूबियों के साथ उतारा है।
हालांकि, चैटजीपीटी की खूबियों की चर्चा लंबे समय से मार्केट में हो रही है। ऐसे में माइक्रोसॉफ्ट ने किन नए बदलावों के साथ अपने टूल को पेश किया है, यह जानना दिलचस्प है। इस आर्टिकल में आपको बिंग की खूबियों को बताने जा रहे हैं-
बेहतर होंगे जवाब
कंपनी का दावा है कि बिंग के नए वर्जन के साथ यूजर्स को सटीक जवाब मिलेंगे। पहले के मुकाबले बेहतर रिजल्ट भी मिलेंगे, क्योंकि यह चैटजीपीटी की तकनीक पर तैयार किया गया है।सटीक जवाबों के लिए काम आएगा चैट आइकन
एक बार सवाल पूछे जाने के बाद अगर यूजर को इससे जुड़े दूसरी बातों को जानने की इच्छा होती है तो वह चैट आइकन पर टैप कर और अधिक प्वाइंटर्स को जोड़ सकता है।कंप्लीट कंटेट के लिए वेबसाइट पर जाने की नहीं होगी जरूरत
कंपनी का दावा है कि नए बदलाव के बाद यूजर को सारी बेसिक जानकारियां आसानी से एक ही बार में उपलब्ध हो जाएंगी। यहां तक कि उन्हें इसके लिए अलग से वेबसाइट खोलने की जरूरत नहीं होगी.