एपल पेंसिल को सपोर्ट करेगा टेक कंपनी माइक्रोसाफ्ट का आफिस एप
एक जमाने में तकनीक की दुनिया की दिग्गज कंपनियों माइक्रोसाफ्ट और एपल के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होती थी लेकिन मोबाइल डिवाइसेस ने अब यह लड़ाई आइफोन बनाम एंड्रायड कर दी है। अब माइक्रोसाफ्ट प्रचलित आइपैड फीचर को आफिस से जोड़कर अपनी स्थिति को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है।
By Sanjay PokhriyalEdited By: Updated: Wed, 31 Aug 2022 05:00 PM (IST)
ब्रहृमानंद मिश्र। टेक कंपनी माइक्रोसाफ्ट ने आइपैड के लिए अपने आफिस एप का नया बीटा वर्जन लांच किया है। यह एपल पेंसिल के हैंडराइटिंग-टू-टेक्स्ट फीचर यानी स्क्राइबल को सपोर्ट करेगा। एपल इनसाइडर के मुताबिक, इस फीचर में आप अपनी हैंडराइटिंग में जो कुछ भी लिखेंगे, वह टाइप किए हुए टेक्स्ट के रूप में कन्वर्ट हो जाएगा। इसके अलावा, आप इस फीचर के माध्यम से टेक्स्ट को अपनी सुविधा के अनुसार एडिट भी कर सकेंगे।
इस फीचर के माध्यम से वर्ड डाक्यूमेंट, पावरप्वाइंट प्रजेंटेशन या एक्सेल स्प्रेडशीट में एप्पल पेंसिल द्वारा टेक्स्ट को लिखा और संपादित किया जा सकेगा। इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर स्क्राइबल फीचर और एपल पेंसिल को इनेबल करना होगा। इसके बाद आफिस एप के 2.64 वर्जन में ड्रा टैब के अंतर्गत स्क्राइबल पेन बटन को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आप एपल पेंसिल फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे। आफिस इनसाइडर प्रोग्राम के सदस्यों को इस फीचर को टेस्ट करने की इजाजत मिल चुकी है। आने वाले हफ्तों में सभी यूजर्स के लिए एप स्टोर पर यह अपडेट रिलीज कर दिया जाएगा।
एक जमाने में तकनीक की दुनिया की दिग्गज कंपनियों माइक्रोसाफ्ट और एपल के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होती थी, लेकिन मोबाइल डिवाइसेस ने अब यह लड़ाई आइफोन बनाम एंड्रायड कर दी है। अब माइक्रोसाफ्ट प्रचलित आइपैड फीचर को आफिस से जोड़कर अपनी स्थिति को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है। एपल ने सबसे पहले आइपैडओएस14 के साथ स्क्राइबल सपोर्ट जोड़ा था। यह फीचर आपको एपल पेंसिल के माध्यम से आइपैड पर लिखने की सुविधा देता है।
यह फीचर लिखने और एडिट करने के लिहाज से काफी सुविधाजनक है। कई तरह के नोट टेकिंग एप स्क्राइबल को सपोर्ट करते हैं और हैंडराइटिंग में लिखे गये नोट को टेक्स्ट में बदल देते हैं। गौर करनेवाली बात यह है कि ऐसा दावा करने वाले कई थर्ट पार्टी एप इस फीचर को प्रभावी ढंग से सपोर्ट नहीं कर पाते। हालांकि, माइक्रोसाफ्ट आफिस में इस फीचर के जुड़ने के बाद नियमित तौर पर लिखने वालों और विशेषकर रचनात्मक लेखकों को काफी सहूलियत होगी।