Move to Jagran APP
Featured story

1 भी रुपया एक्स्ट्रा नहीं होगा खर्च! ऐसे करें मोबाइल रिचार्ज

फोन में रिचार्ज करवाने के लिए अब ऐप्स का इस्तेमाल किया जाने लगा है। रिचार्ज पैक खत्म होने से पहले ही हमें मोबाइल रिचार्ज करवाना याद रहता है। पेटीएम गूगल पे फोन पे जैसे ऐप्स हमारा काम बहुत आसान कर देते हैं। हालांकि रिचार्ज पैक के लिए एक भी रुपया एक्स्ट्रा खर्च करना हमारी आदत में कभी नहीं रहा। यह नया ट्रेंड ही शुरू हो चला है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Published: Mon, 05 Feb 2024 12:37 PM (IST)Updated: Mon, 05 Feb 2024 12:37 PM (IST)
मोबाइल रिचार्ज में ऐसे बचाएं पैसा, इस ट्रिक का करें इस्तेमाल

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। फोन में इंटरनेट के इस्तेमाल के लिए रिचार्ज प्लान का होना जरूरी है। वे दिन पुराने हो गए हैं, जब फोन में रिचार्ज करवाने के लिए मोबाइल सेंटर जाने की जरूरत पड़ती थी।

फोन में रिचार्ज करवाने के लिए अब ऐप्स का इस्तेमाल किया जाने लगा है। रिचार्ज पैक खत्म होने से पहले ही हमें मोबाइल रिचार्ज करवाना याद रहता है। पेटीएम, गूगल पे, फोन पे जैसे ऐप्स हमारा काम बहुत आसान कर देते हैं।

मोबाइल रिचार्ज के लिए देना पड़ रहा है एक्स्ट्रा पैसा

हालांकि, रिचार्ज पैक के लिए एक भी रुपया एक्स्ट्रा खर्च करना, हमारी आदत में कभी नहीं रहा। यह नया ट्रेंड शुरू हो चला है जब फोन पे, गूगल पे और पेटीएम जैसे ऐप्स पर रिचार्ज पैक के लिए कुछ एक्स्ट्रा भी देना पड़ रहा है।

हालांकि, यह जरूरी नहीं कि आपको एक्स्ट्रा खर्च करना ही पड़े। आप हर बार के मोबाइल रिचार्ज में अपने एक्स्ट्रा पैसे बचा सकते हैं।

बिना एक्स्ट्रा रुपये खर्च किए ऐसे करें मोबाइल रिचार्ज

मोबाइल रिचार्ज के लिए पेटीएम, गूगल पे की जगह जिस टेलीकॉम कंपनी का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं उसी कंपनी के ऐप को फोन में रखें।

जियो यूजर्स

जियो यूजर्स माई जियो ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप पर पेमेंट ऑनलाइन ही की जा सकती है। ऐप से रिचार्ज पैक सेलेक्ट कर रिचार्ज करते हैं तो पैक की कीमत ही चुकानी पड़ती है। इसके साथ किसी तरह की एक्स्ट्रा फी नहीं देनी पड़ती

एयरटेल यूजर्स

एयरटेल यूजर्स एयरटेल थैंक्स ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप के साथ आपको ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा मिलती है। इस ऐप पर पैक सेलेक्ट कर रिचार्ज कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः Google Pay भी चला Paytm और Phonepe की राह, मोबाइल रिचार्ज के लिए ली जा रही अब फी?

वोडाफोन आइडिया यूजर्स

वोडाफोन आइडिया यूजर्स Vi ऐप (Vodafone Idea App) का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यहां समझने की जरूरत है कि जियो यूजर्स ऐप के साथ केवल जियो का ही रिचार्ज कर सकते हैं। इसी तरह एयरटेल ऐप पर एयरटेल यूजर्स और वीआई ऐप पर वीआई यूजर्स के लिए ही रिचार्ज करवाया जा सकता है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.