Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Common UPI Pin: कुछ ऐसा तो नहीं है आपके यूपीआई और एटीएम का 4 डिजिट पिन, बड़ी आसानी से हैक कर लेंगे स्कैमर्स

कॉमन पासवर्ड व पिन को तोड़ना हैकर्स के लिए बहुत आसान होता है। एक साइबर सिक्योरिटी स्टडी में ऐसे पिन के बारे में बताया गया है जिन्हें अधिकतर लोग अपने सिक्योरिटी पिन के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। इससे ये भी पता चला है कि बहुत से लोगों का पासवर्ड तो ऐसा होता है जिसे गैस किया जा सकता है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Tue, 21 May 2024 05:24 PM (IST)
Hero Image
ऐसे पिन को हैक करना बहुत आसान है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। डिजिटली हो रहे स्कैम्स की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इसमें लोगों के डिवाइस का पर्सनल डेटा चुरा लिया जाता है और फिर उसका दुरुपयोग ठगी करने के लिए किया जाता है। कई बार ऐसा कॉमन पासवर्ड या पिन इस्तेमाल करने के कारण भी होता है।

कॉमन पासवर्ड व पिन को तोड़ना हैकर्स के लिए बहुत आसान होता है। एक साइबर सिक्योरिटी स्टडी में ऐसे पिन के बारे में बताया गया है, जिन्हें अधिकतर लोग अपने सिक्योरिटी पिन के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। इससे ये भी पता चला है कि बहुत से लोगों का पासवर्ड तो ऐसा होता है, जिसे गैस किया जा सकता है। यहां कुछ मोस्ट कॉमन 4 डिजिट पिन के बारे में बताने वाले हैं। अगर आप भी इन्हें इस्तेमाल करते हैं तो फॉरन बदल देना चाहिए।

1234 सबसे कॉमन पिन

इस स्टडी से पता चला है कि लगातार बढ़ रहे डिजिटल स्कैम से लोग सचेत नहीं हो रहे हैं। 11 प्रतिशत ऐसे लोग हैं जिन्होंने एटीएम पिन के तौर पर भी 1234 पिन सेट किया हुआ है और दूसरी जगह भी इसी को इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा, सबसे आसान पिन में ‘1111’, ‘0000’, ‘1212’, और ‘7777’ भी शामिल है। स्टडी में यह भी पता चला कि समीक्षा किए गए 3.4 मिलियन पिनों में से कई यूजर्स अपने सुरक्षा कोड के लिए सरल पैटर्न पर भरोसा करते हैं।

सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले 4 डिजिट पिन

1234

1111

0000

1212

7777

1004

2000

4444

2222

6969

ये भी मोस्ट कॉमन पिन

8557

8438

9539

7063

6827

0859

6793

0738

6835

8093

किन बातों का रखें ध्यान

पिन बनाते समय कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि एक ही पिन या पासवर्ड हर जगह इस्तेमाल न हो रहा हो। पासवर्ड बनाते समय नंबर, स्पेशल करैक्टर, वर्ड होने चाहिए। जिससे इसे हैक करना मुश्किल हो जाता है।

उदाहरण के लिए user@123#45@ जैसे पासवर्ड रखें जा सकते हैं, यूजर की जगह कोई स्पेशल नाम भी रख सकते हैं, जो सीक्रेट हो। वहीं पिन बनाते समय आपको मोबाइल नंबर में से डिजिट भूलकर भी नहीं रखनी चाहिए। क्योंकि अधिकतर लोग पिन बनाते समय यही गलती कर देते हैं। पिन में ऐसे डिजिट इस्तेमाल करें तो जिन्हें अनुमान लगाना भी मुश्किल हो।

ये भी पढ़ें- सरकार बंद करने जा रही लाखों Mobile SIM Card, ऐसे लोगों पर लगेगी लगाम