Move to Jagran APP

Moto G04 vs Moto G04s: प्रोसेसर से लेकर बैटरी तक, कौन सा बजट फोन आपके लिए बेहतर, ऐसी खूबियां जो जीत लेंगी दिल

मोटोरोला ने आज भारत में अपने लेटेस्ट फोन Moto G04s को लॉन्च किया है। आपको बता दें कि इस फोन में 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिलती है। मोटोरोला ने ही कुछ समय पहले Moto G04 को पेश किया था। ये दोनों फोन ही समान कीमत की रेंज में आते हैं। यहां हम इन दोनों डिवाइस की तुलना कर रहे हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Thu, 30 May 2024 10:31 PM (IST)
Hero Image
Moto G04 vs Moto G04s कौन सा फोन है बेहतर
 टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोटोरोला ने भारत में अपने नए फोन moto g04s लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी की बजट फोन लिस्ट में जोड़ा गया है। वहीं कुछ महीनों पहले मोटोरोला ने Moto G04 लॉन्च किया था। इस फोन को ग्राहक दो वेरिएंट में खरीद सकते हैं।

यहां हम इन दोनों डिवाइस की तुलना कर रहे हैं। आइये इनकी कीमतों और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

Moto G04 vs Moto G04s- कीमत

  • कंपनी ने Moto G04 बेस वेरिएंट यानी 4GB +64GB मॉ़ल की कीमत 6999 रुपये में है। वहीं टॉप मॉडल यानी 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 7999 रुपये तय की गई है।
  • Motorola G04S को कंपनी ने सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है। फोन का 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है।
यह भी पढ़ें - 5000mAh बैटरी और 16GB तक रैम वाला Moto G04 फोन लॉन्च, 7000 रुपये से कम है कीमत

Moto G04 vs Moto G04s-स्पेसिफिकेशंस

स्पेसिफिकेशंस
MotoG04 Moto G04s
डिस्प्ले 6.6 इंच के पंच होल डिस्प्ले 6.56 इंच IPS LCD डिस्प्ले
रिफ्रेश रेट  90Hz  रिफ्रेश रेट 90Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसर Octa core Processor T606 प्रोसेसर Unisoc T606 प्रोसेसर
रैम और स्टोरेज 4GB +64GB, 8GB +128GB 4GB रैम और 64GB UFS 2.2 स्टोरेज
कैमरा 16MP एआई कैमरा 50MP प्राइमरी कैमरा
बैटरी 5000mAh बैटरी और 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट 5,000mAh बैटरी और 15W चार्जिंग सपोर्ट
यह भी पढ़ें - Tech Tips: गूगल सर्च में AI जेनरेटेड सर्च रिजल्ट से हैं परेशान तो आजमाएं ये ट्रिक