6,000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 12GB रैम वाला Moto का ये फोन मिल रहा है 2000 रुपये सस्ता, यहां जानें जरूरी डिटेल
मोटोरोला के बजट फोन Moto G54 5G को मोटोरोला और फ्लिपकार्ट के माध्यम से डिस्काउंट प्राइस के साथ लिस्ट किया गया है। इस डिवाइस पर आपको 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको 6000mAh की बैटरी 50MP कैमरा और 12GB तक रैम मिलता है। आइये इसके ऑफर्स के बारे में जानते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोटोरोला अपने कस्टमर्स के लिए समय-समय पर नए डिवाइस लाता रहता है। कुछ समय पहले ही कंपनी ने अपने कस्टमर्स के लिए एक बजट फोन पेश किया था, जिसे Moto G54 5G नाम दिया गया है।
कंपनी ने अपने कस्टमर्स के लिए के लिए इस फोन को सितंबर 2023 में लॉन्च किया था। इस डिवाइस को 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया था। नई रिपोर्ट में जानकारी सामने आई है कि कंपनी ने मोटो जी-सीरीज के इस हैंडसेट की कीमत में 2000 रुपये तक की कटौती कर रही है।
बेसिक फीचर्स की बात करें तो Moto G54 5G में 120Hz डायनामिक रिफ्रेश रेट, 12GB तक रैम और 6,000mAh की बैटरी मिलती है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
Moto G54 5G की कीमत
- Moto G54 5 दो स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं। इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 18,999 रुपये तय की गई थी।
- मगर अब इस फोन को 2000 रुपये के डिस्काउंट के साथ पेश किया गया है,जिसके बाद इसके 8GB+128GB मॉडल की कीमत 13,999 रुपये और 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 15,999 रुपये तय की गई है।
- इस डिवाइस को ऑनलाइन स्टोर और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें - OnePlus 12: 50W Airvooc चार्जिंग वाला फोन आज होगा लॉन्च, इन खूबियों के साथ होगी मार्केट में धमाकेदार एंट्री