आज से शुरू हो रहा है Netflix का ऐड सब्सक्रिप्शन वाला बेसिक प्लान, इन देशों में दिखेगा बदलाव
खबर आ रही है कि नेटफ्लिक्स के बेसिक विद ऐड सब्सक्रिप्शन की घोषणा 3 नवंबर को की जाएगी। बता दें कि प्लेटफॉर्म अभी केवल 12 देशों में इस नई प्लान को लॉन्च कर रहा है जिसमें सूची में भारत शामिल नहीं है।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Thu, 03 Nov 2022 06:27 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। नेटफ्लिक्स आखिरकार 3 नवंबर यानी आज ऐड सब्सक्रिप्शन के साथ अपना बेसिक लॉन्च करेगा। यह कंपनी का कम कीमत वाला ऐड-सपोर्टेड प्लान होगा, जो 720p या HD वीडियो क्वालिटी के सपोर्ट के साथ आता है। इसकी कीमत यूजर्स के लिए हर महीने 6.99 डॉलर (करीब 578 रुपये) होगी।
नेटफ्लिक्स ने पुष्टि की है कि ऐड प्लान के साथ नए बेसिक को जोड़ने से यूजर्स की वर्तमान प्लान्स प्रभावित नहीं होंगे। कंपनी के पास पहले से ही एक बेसिक पैक है, लेकिन यह विज्ञापनों से मुक्त है और यूजर्स बिना किसी व्यवधान के सभी कंटेंट का आनंद ले सकते है। इसके अलावा प्रीमियम प्राइज टैग के साथ इसका स्टैंडर्ड और प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी हैं।
बेसिक प्लान से कैसे अलग है ऐड सब्सक्रिप्शन वाला बेसिक प्लान
बेसिक और नई ऐड सब्सक्रिप्शन में क्या अंतर है? नेटफ्लिक्स का कहना है कि ज्यादातर चीजें वही रहती हैं और यूजर्स को प्रति घंटे केवल 4 से 5 मिनट के विज्ञापन (औसत) ही दिखाई देंगे। इसके अलावा लोगों को किसी भी शो या फिल्म से पहले 15 या 30 सेकंड के विज्ञापन मिलेंगे। नेटफ्लिक्स के अनुसार, नया प्लान टाइटल डाउनलोड करने की क्षमता नहीं देगा और सीमित संख्या में फिल्में / टीवी शो शुरू में लाइसेंस प्रतिबंधों के कारण उपलब्ध नहीं होंगे।यह भी पढ़ें- अलविदा Hangouts ! Google ने बंद कर दी अपनी ये सुविधा, अब भी रिकवर कर सकते हैं पुरानी चैट