Move to Jagran APP

108MP कैमरा वाले Smartphone पर 17 हजार से ज्यादा की कर सकते हैं बचत, चेक करें क्या है डील

एक नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो रेडमी की पॉपुलर नोट सीरीज का नया फोन चेक कर सकते हैं। जी हां हम यहां redmi note 13 5g की ही बात कर रहे हैं। पुराने फोन को एक्सचेंज कर नए फोन पर अच्छी खासी बचत करने का मौका मिल रहा है। ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो डील का फायदा उठा सकते हैं।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Fri, 02 Feb 2024 07:00 AM (IST)
Hero Image
108MP कैमरा वाले Smartphone पर 17 हजार से ज्यादा की कर सकते हैं बचत, जानें कैसे
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। बाजार में आए दिन ग्राहकों के लिए नए स्मार्टफोन लॉन्च होते रहते हैं। कई बार ग्राहकों के लिए नए स्मार्टफोन खरीदना बजट से बाहर होता है।

हालांकि, नए स्मार्टफोन के साथ एडवांस फीचर्स की भी सुविधा मिलती है। ऐसे में एक नया फोन खरीदने के लिए कुछ डील्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।

अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो पुराना फोन एक्सचेंज किया जा सकता है। Redmi Note 13 5G पर एक्सचेंज डील का फायदा उठाया जा सकता है।

Redmi Note 13 5G की कीमत

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर इस फोन को 17,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। अच्छी बात ये है कि अगर आपका पुराना फोन अच्छी हालत में है तो आप इस फोन को एक्सचेंज डील में घर ले जा सकते हैं।

पुराना फोन अच्छी हालत में हुआ तो नए फोन की खरीदारी पर आप 17,099 रुपये तक की अधिकतम छूट के साथ कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः 5000mAh बैटरी, 8GB तक रैम और 6.6 इंच की बड़ी डिस्प्ले से लैस है ये स्मार्टफोन, कीमत है 6000 रुपये से भी कम

Redmi Note 13 5G के की स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर- Redmi Note 13 5G फोन में MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर मिलता है।

डिस्प्ले- रेडमी का यह फोन 6.67 इंच की FHD+ pOLED अल्ट्रा नैरो बेजेल्स डिस्प्ले के साथ आता है।

स्टोरेज- फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट 6GB रैम+128GB स्टोरेज, 8GB रैम+256GB स्टोरेज, 12GB रैम+256GB स्टोरेज में आता है।

कैमरा- फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 108MP+8MP+2MP के साथ आता है। फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

बैटरी- रेडमी के इस फोन में 33w चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh बैटरी दी गई है।

ओएस- फोन में MIUI 14 बेस्ड Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

कनेक्टिविटी- फोन में डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है।