Move to Jagran APP

किसी भी पासवर्ड याद रखने की नहीं होगी जरूरत, बस फॉलों करें ये टिप्स और ट्रिक्स

गूगल के क्रोम में एक फीचर दिया गया है जिसकी मदद से यूजर्स को अपने फेसबुकल इंस्टाग्राम किसी भी पासवर्ड को याद रखने की जरूरत नहीं होगी। आइए जानते हैं कि इस फीचर को कैसे इनेबल कर सकते हैं..

By Saurabh VermaEdited By: Updated: Mon, 29 Aug 2022 11:33 AM (IST)
Hero Image
Photo Credit - google Chrome File Photo
नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत में तेजी से इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ रहा है। ऐसे में अलग-अलग कामकाज के लिए अलग-अलग अकाउंट होते हैं। इन सभी अकाउंट के नाम को याद रखना मुश्किल होता है। वही अगर आप पासवर्ड भूल जाते हैं, तो आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। मतलब आपको पासवर्ड री-सेट करना पड़ेगा, जिसमें काफी वक्त बर्बाद होता है। हालांकि आज हम आपको ऐसे फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपको पासवर्ड याद रखने या फिर लिखकर रखने की जरूरत नहीं होगी। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

पासवर्ड मैनेजर

Google के इस फीचर का नाम है Password Manager। ये आपको Google Chrome में मिलता है। इस फीचर के उपयोग से ना तो आपको अपने सभी अकाउंट के पासवर्ड याद रखने की जरूरत है और ना ही उन passwords को बार बार type करने की जरूरत है। बस आपको एक ही गूगल अकाउंट का पासवर्ड याद रखने की जरूरत है जिसके साथ गूगल क्रोम भी sync होगा।

गूगल क्रोम के फीचर Password Manager का कैसे करें इस्तेमाल

  • यह फीचर कंप्यूटर और android मोबाइल दोनों के लिए उपलब्ध है। इसलिए आप मोबाइल या कंप्यूटर में क्रोम खोलें और ऊपर की तरफ राइट साइड पर close ऑप्शन के नीचे, दिखती तीन डॉट्स पर जाएं।
  • तीन डॉट्स पर क्लिक करने पर आपको Settings में जाना होगा और यहाँ लेफ्ट में आपको Auto fill पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको Passwords पर क्लिक करना होगा। यहां आपको Offer to Save Passwords का ऑप्शन दिखाई देगा जिसे आपको इनेबल करना है।यहाँ आपका काम पूरा हुआ अब जब भी आप कोई भी अपना अकाउंट पहली बार खोलेंगे तो यूजरनेम, पासवर्ड डालते वक़्त क्रोम इसे Save करने के लिए आपसे पूछेगा। आपको Save का ऑप्शन चुनना है और आपके अकाउंट का यूजरनेम,पासवर्ड सेव हो जाएगा।
5. अब जब अगली बार आप वही अकाउंट खोलेंगे तो आपको सिर्फ अपनी ईमेल या यूजरनेम का बस पहला अक्षर ही टाइप करना है बाकी पूरा नाम और पासवर्ड, क्रोम खुद फिल कर देगा।