जरूरी मैसेज और अलर्ट हो रहे मिस तो फोन में तुरंत बदलें ये सेटिंग, सेकंडों में होगा परेशानी का समाधान
Android smartphone Tips एक समय के बाद पुराने स्मार्टफोन को चलाने में कई तरह की परेशानियां आने लगती हैं। अगर आपके फोन में भी नोटिफिकेशन मिलने में देरी हो रही है तो इसके लिए कुछ ट्रिक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। (फोटो- फ्रीपिक)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Tue, 21 Mar 2023 02:25 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। कई बार स्मार्टफोन में जरूरी मैसेज और अलर्ट मिलने में देरी होने लगती है। इसकी वजह से कई नए अपडेट मिस हो जाते हैं। नए स्मार्टफोन के साथ तो बहुत कम स्थितियों में ऐसा होता है, लेकिन एक समय के बाद जब स्मार्टफोन पुराना होने लगता है तो यह परेशानी हर दूसरे यूजर को आती है।
अगर आप भी अपने एंड्रॉइड फोन में इस तरह की परेशानी झेल रहे हैं तो इसका कारण नेटवर्क कनेक्टिविटी इशू, ऐप सेटिंग, बैटरी, सॉफ्टवेयर ग्लिच हो सकते हैं। इस आर्टिकल में आपको कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से इस परेशानी को दूर किया जा सकता है-
बैटरी सेवर के ऑप्शन को करें चेक
अगर आपके स्मार्टफोन में बैटरी सेवर फीचर ऑन है तो इसे बंद कर दें। जरूरत पड़ने पर ही इसका इस्तेमाल करें। कई बार बैटरी लंबी चलाने के लिए फोन में नोटिफिकेशन का डिले इस कारण से हो सकता है।
Do Not Disturb मोड करें चेक
इसी तरह, अगर आपके फोन में Do Not Disturb मोड ऑन रहता है तो इसे डिसेबल करें। इस फीचर के ऑटो टर्न ऑन सेटिंग को भी ठीक करें। कई बार नोटिफिकेशन के डिले में फोन का यह फीचर भी बाधा बनता है।फोन को रिस्टार्ट कर करें ऑन
अगर फोन में नोटिफिकेशन मिलने में देरी हो रही है तो फोन को रिस्टार्ट करने के ऑप्शन पर भी जा सकते हैं। यह तरीका काम का साबित हो सकता है। इसके साथ ही अगर कोई भी तरीका काम नहीं कर रहा है तो आप नेट या वाईफाई कनेक्शन को भी चेक कर सकते हैं।