Nothing Phone 2a के लॉन्च से पहले Nothing Phone 2 की कीमत हुई 8000 रुपये सस्ती, फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका!
Nothing Phone 2 की कीमत में अच्छी कमी आई है। अगर आप इस फोन को खरीदते हैं तो आपकी कई हजार रुपये की बचत हो जाएगी। यहां इसकी नई कीमत और ऑफर्स के बारे में बताने वाले हैं। इसमें पावरफुल प्रोसेसर और बड़ी बैटरी दी गई है। यह फोन ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ पेश किया जाता है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाले फोन बनाने वाली कंपनी नथिंग 5 मार्च को नए डिजाइन के साथ Nothing Phone 2a को लॉन्च करने वाली है। लेकिन इससे पहले एक खुशखबरी है। दरअसल कंपनी के Nothing Phone 2 की कीमतें फ्लिपकार्ट पर काफी कम हो गई हैं। अगर इसे खरीदा जाता है तो आपकी अच्छी खासी बचत हो जाएगी। आइए इसकी नई कीमत के बारे में जान लेते हैं।
कीमत और ऑफर
Nothing Phone 2 की लॉन्च के समय 44,999 रुपये कीमत थी। लेकिन अब इसकी कीमत में अच्छी गिरावट आई है। इसे फ्लिपकार्ट पर 36,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इस हिसाब से देखा जाए तो इस पर फोन पर 8000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
इसे खरीदने पर कई तरह के बैंक ऑफर्स का भी लाभ लिया जा सकता है। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर भी इस पर दिया जा रहा है। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से भुगतान करने पर 5 प्रतिशत तक के कैशबैक का लाभ लिया जा सकता है।ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर 2000 रुपये की अतिरिक्त छूट का लाभ लिया जा सकता है।
वहीं अगर कस्टमर पुराना फोन एक्सचेंज करना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें 30000 रुपये तक की कीमत मिल सकती है। हालांकि इसके लिए उन्हें फ्लिपकार्ट की टर्म एंड कंडीशन को पूरा करना होगा।