Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Nothing Phone 2a के लॉन्च से पहले Nothing Phone 2 की कीमत हुई 8000 रुपये सस्ती, फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका!

Nothing Phone 2 की कीमत में अच्छी कमी आई है। अगर आप इस फोन को खरीदते हैं तो आपकी कई हजार रुपये की बचत हो जाएगी। यहां इसकी नई कीमत और ऑफर्स के बारे में बताने वाले हैं। इसमें पावरफुल प्रोसेसर और बड़ी बैटरी दी गई है। यह फोन ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ पेश किया जाता है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Mon, 04 Mar 2024 05:55 PM (IST)
Hero Image
Nothing Phone 2 की कीमत सस्ती हो गई है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाले फोन बनाने वाली कंपनी नथिंग 5 मार्च को नए डिजाइन के साथ Nothing Phone 2a को लॉन्च करने वाली है। लेकिन इससे पहले एक खुशखबरी है। दरअसल कंपनी के Nothing Phone 2 की कीमतें फ्लिपकार्ट पर काफी कम हो गई हैं। अगर इसे खरीदा जाता है तो आपकी अच्छी खासी बचत हो जाएगी। आइए इसकी नई कीमत के बारे में जान लेते हैं।

कीमत और ऑफर

Nothing Phone 2 की लॉन्च के समय 44,999 रुपये कीमत थी। लेकिन अब इसकी कीमत में अच्छी गिरावट आई है। इसे फ्लिपकार्ट पर 36,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इस हिसाब से देखा जाए तो इस पर फोन पर 8000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

इसे खरीदने पर कई तरह के बैंक ऑफर्स का भी लाभ लिया जा सकता है। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर भी इस पर दिया जा रहा है। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से भुगतान करने पर 5 प्रतिशत तक के कैशबैक का लाभ लिया जा सकता है।

ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर 2000 रुपये की अतिरिक्त छूट का लाभ लिया जा सकता है।

वहीं अगर कस्टमर पुराना फोन एक्सचेंज करना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें 30000 रुपये तक की कीमत मिल सकती है। हालांकि इसके लिए उन्हें फ्लिपकार्ट की टर्म एंड कंडीशन को पूरा करना होगा।

स्टोरेज वेरिएंट और कीमत

12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज- 36,999 रुपये

12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज- 38,999 रुपये

कलर डार्क ग्रे और व्हाईट

Nothing Phone 2 के स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर- इस फोन में SM8475 Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है, जो 4 एनएम तकनीक पर काम करता है।

डिस्प्ले- इसमें 6.7 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले मिलती है, इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्टज, आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और पिक्सल रेजॉल्यूशन 1080 x 2412 पिक्सल है।

बैटरी- 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4700 mAh की बैटरी मिलती है।

कैमरा- बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50MP OIS) और 50MP का अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है। जबकि सेल्फी के लिए 32MP का सेंसर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- हीरों से जड़े इस फोन की कीमत जान कर उड़ जाएंगे होश, इन पांच डिवाइस की होती है महंगे Smartphone में गिनती