Move to Jagran APP

IRCTC से बुक किए टिकट से यात्री का नाम बदलने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

अगर कोई यात्री निर्धारित तिथि पर यात्रा नहीं कर सकता है तो उस टिकट पर कोई अन्य यात्री भी यात्रा कर सकते है

By Harshit HarshEdited By: Updated: Mon, 08 Oct 2018 09:29 AM (IST)
IRCTC से बुक किए टिकट से यात्री का नाम बदलने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। आजकल लोग रेलवे का टिकट IRCTC से बुक करने लगे हैं। भारतीय रेलवे के पिछले महीने जारी आंकड़ों के मुताबिक बुक होने वाले रिजर्वेशन टिकट में से 68 फीसद टिकट ऑनलाइन बुक किया जाता है। रेलवे का यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले काफी बढ़ा है। आपको बता दें कि भारतीय रेलवे ने यात्रियों को ध्यान में रखते हुए बुक किए हुए रिजर्वेशन टिकट में यात्री का नाम बदलने की सुविधा शुरू की है।

इसमें अगर कोई यात्री निर्धारित तिथि पर यात्रा नहीं कर सकता है तो उस टिकट पर कोई अन्य यात्री भी यात्रा कर सकते हैं। पहले टिकट हस्थांतरित करने की सुविधा मौजूद नहीं थी लेकिन अब ये सुविधा उपलब्ध है। इसके लिए यात्री का कोई रिश्तेदार ही उस टिकट पर यात्रा कर सकता है।

IRCTC से बुक किए गए टिकट में आप नजदीकी रेलवे स्टेशन पर जाकर यात्री का नाम बदलवा सकते हैं। इसके लिए आपको यात्रा के 24 घंटे पहले रिजर्वेशन ऑफिस पर जाकर सूचित करना होता है। इसके लिए आपको रिजर्वेशन ऑफिसर को लिखित में सूचित करना होता है।

कंफर्म टिकट को आप अपने परिवार के सदस्य जैसे कि माता, पिता, भाई, बहन, बेटा, बेटी, पति और पत्नी आदि के नाम पर ही ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए आपको ई-टिकट का प्रिंट आउट जमा करना होता है, जिसपर PNR नंबर दर्ज होता है। इसके साथ ही फोटो आईडी प्रूफ भी आपको जमा करना होता है।

इसके अलावा अगर आप किसी सरकारी पेशे में हैं और आप इस समय ड्यूटी पर तैनात हैं तो आपको यात्रा से कम से कम 24 घंटे पहले लिखित रूप में रिजर्वेशन ऑफिसर को सूचित करना होगा। इसके बाद IRCTC आपकी जगह अन्य यात्री को यात्रा करने की अनुमति दे देगा।

यह भी पढ़ें:

नहीं लगाने होंगे दफ्तरों के चक्कर, ड्राइविंग लाइसेंस बनाने से लेकर RC ट्रांसफर करना हुआ ऑनलाइन

अब बिना बॉयोमैट्रिक डाटा शेयर किए ही हो जाएगा Aadhar वेरिफिकेशन, UIDAI ने कर ली तैयारी

LG ने 5 कैमरे वाला स्मार्टफोन V40 ThinQ किया लॉन्च, जानें खास फीचर्स