Move to Jagran APP

OnePlus 12 vs Apple iPhone 15: कैमरा, बैटरी से लेकर परफॉर्मेंस तक, जानिए कौन सा डिवाइस है बेहतर

OnePlus ने अपने कस्टमर्स के लिए बीते मंगलवार अपने लेटेस्ट प्रीमियम फोन OnePLus 12 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन के साथ कंपनी ने टॉप क्लॉस कैमरा फीचर्स को पेश किया है। जैसा कि हम जानते हैं कि OnePlus 12 का सीधा कॉम्पिटिशन रहता है। आज हम आपको बताएंगे कि OnePlus 12 और iPhone 14 में कौन का डिवाइस बेहतर है।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Wed, 24 Jan 2024 06:08 PM (IST)
Hero Image
OnePlus 12 vs Apple iPhone 15: कौन सा फोन है बेहतर
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple और OnePlus दोनों ही भारत में टॉप स्मार्टफोन ब्रांड्स में गिने जाते हैं। जहां Apple ने पिछले साल अपनी प्रीमियम सीरीज iPhone 15 को लॉन्च किया था, जो कई बेहतर अपडेट के साथ मार्केट में आया था। वहीं OnePlus ने हाल ही में अपने लेटेस्ट प्रीमियम फोन यानी OnePlus 12 को OnePlus 12R के साथ लॉन्च किया गया है।

फीचर्स की बात करें तो OnePlus 12 में आपको में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.82 इंच का 3168 x 1440 (QHD+) ProXDR डिस्प्ले दिया गया है। इसमें आपको Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया है, जो सीपीयू-वाइटलाइजेशन, 12 RAM रियल फ्लैगशिप, ट्रिनिटी इंजन के साथ आता है।  OnePlus 12 5G स्मार्टफोन में 5400mAh का बैटरी मिलती है, जो 100W SUPERVOOC वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। इस फोन को 16GB और 12GB रैम के साथ ऑप्शन के साथ  256GB/512GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें - OnePlus 12 vs OnePlus 12R: परफॉर्मेंस, बैटरी और कैमरा सहित फीचर्स के मामले में कौन सा फोन बेहतर, जानिए डिटेल

OnePlus 12 vs Apple iPhone 15

यहां हम आपको इनके फीचर्स की तुलना कर रहे हैं, जिसके आपको इनके बारे में जानने में मदद मिलेगी।

स्पेसिफिकेशंंस

OnePlus 12

 iPhone 15

डिस्प्ले 6.82-inch 3168 x 1440 (QHD+) ProXDR 6.1 इंच (15.49 cm)
प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 Apple A16 Bionic
ओएस

Android 14

iOS 17
कैमरा 50MP+64MP+48MP 48 MP + 12 MP
बैटरी 5400mAh 3349 mAh
रैम/स्टोरेज 12GB+ 256GB, 16GB+512GB 6 GB रैम 128 GB
कनेक्टिविटी

वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, GPS, यूएसबी टाइप सी पोर्ट

वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ v5.3, A-GPS, यूएसबी टाइप सी पोर्ट
कलर Flowy Emerald, Silky Black Black, Blue, Green, Pink, Yellow

 कीमत 

64,999 रुपये से शुरू 69,999 रुपये
यह भी पढ़ें - 20000 रुपये सस्ता हो गया Motorola का ये प्रीमियम फोन, अब ये होगी नई कीमत, यहां जानें सारी डिटेल