Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Oneplus 12 vs IQOO 12: दोनों में से किस फोन को खरीदना फायदे की डील, जानिए डिटेल कंपेरिजन

Oneplus 12 vs IQOO 12 जब एक ही सेगमेंट में आने वाले किसी एक फोन का चयन करना होता है तो ज्यादातर यूजर्स कन्फ्यूज हो जाते हैं। ऐसे में हाल ही में लॉन्च हुए Oneplus 12 का मुकाबला मार्केट में पहले से मौजूद आईकू 12 के साथ किया जा रहा है। हम यहां इन दोनों के बारे में ही बताने वाले हैं। आइए जान लेते हैं।

By Yogesh SinghEdited By: Yogesh SinghUpdated: Fri, 26 Jan 2024 09:40 PM (IST)
Hero Image
Oneplus 12 vs IQOO 12 स्मार्टफोन्स में कौन है बेस्ट

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वनप्लस ने हाल ही में अपनी Oneplus 12 सीरीज को भारत और वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया है। इस सीरीज के तहत दो मॉडल पेश किए गए हैं। लेटेस्ट लॉन्च फोन में पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है।

ऐसे में इसका कंपेरिजन इसके जैसे ही प्रोसेसर के साथ आने वाले आईकू 12 के साथ किया जा रहा है। हम यहां इन दोनों के बारे में ही बताने वाले हैं कि आपके लिए कौन सा स्मार्टफोन बेस्ट है।

Oneplus 12 vs IQOO 12 स्पेसिफिकेशन

स्पेक्स Oneplus 12 IQOO 12
डिस्प्ले 6.82 इंच, QHD+ 6.78 इंच 1.5K LTPO एमोलेड
प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 Snapdragon 8 Gen 3
ओएस एंड्रॉइड 14  एंड्रॉइड 14
रैम/स्टोरेज 16 GB+ 512GB 16 GB+ 512GB
बैक कैमरा 50MP+48MP+64MP 50MP+50MP+64MP
सेल्फी कैमरा 32MP 16MP 
बैटरी 5,400 mAh  5,000 mAh 
कनेक्टिविटी 5G,वाई-फाई 7, Bluetooth 5.4, LE, NFC 5G, Wi-Fi 7, ब्लूटूथ 5.4, LE, NFC
आईपी रेटिंग आईपी 65  आईपी 64
कीमत 69,999 रुपये 57,999 रुपये 

कीमत और स्टोरेज वेरिएंट

Oneplus 12 को 16 GB+ 512GB और 12 GB+ 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपये है, जबकि IQOO 12 को 256जीबी और 512 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया जाता है। इसकी कीमतें क्रमश: 52,999 रुपये और 57,999 रुपये है।

ये भी पढ़ें- Amoled डिस्प्ले, 7 दिनों का बैटरी बैकअप और इन खूबियों के साथ लॉन्च हुई सस्ती Smartwatch, जानिए स्पेक्स