Move to Jagran APP

OnePlus 12R vs Vivo V30 Pro : बैटरी से लेकर कैमरा तक, जानिए कौन सा फोन आपके लिए है बेस्ट

वीवो और वनप्लस ने हाल ही में अपने कस्टमर्स के लिए अपनी फ्लैगशिप सीरीज को लॉन्च किया है। जहां एक तरह वीवो ने Vivo V30 सीरीज को पेश किया वहीं वनप्लस ने जनवरी ने Oneplus 12 को लॉन्च किया था। आज हम इन सीरीज के दो खास फोन OnePlus 12R और Vivo V30 Pro की तुलना करेंगे। आइये इनके बारे में जानते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Fri, 08 Mar 2024 05:30 PM (IST)
Hero Image
OnePlus 12R vs Vivo V30 Pro- यहां जानें जरूरी डिटेल
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वीवो ने बीते गुरूवार यानी 7 मार्च को अपनी प्रीमियम सीरीज Vivo V30 सीरीज को लॉन्च किया था। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन - Vivo V30 और Vivo V30 Pro को शामिल किया गया है। कंपनी की माने तो ये कैमरा सैंट्रिक फोन है। इसके अलावा जनवरी के आखिर में वनप्लस ने भी अपनी प्रीमियम सीरीज OnePlus 12 को भी लॉन्च किया है। इसमें दो फोन OnePlus 12 और OnePlus 12R को शामिल किया गया है।

आज हम यहां कल लॉन्च हुए Vivo V30 Pro और OnePlus 12R की तुलना करने जा रहे हैं। आपको बता दें कि इन दोनों फोन को एक ही प्राइस सेगमेंट में पेश किया गया है। फीचर्स की बात करें तो Vivo के इस फोन में 5000mAh की बैटरी और 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं वनप्लस 12R में भी आपको 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिलती है।

Vivo V30 Pro और OnePlus 12R कीमत

  • OnePlus 12R की कीमत की बात करें तो इसके 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है। वहीं इसके
  • 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 45,999 रुपये तय की गई है।
  • अगर Vivo V30 Pro के प्राइस की बात करें तो इसके 8GB + 256GB की कीमत 41,999 रुपये तय की गई है। वहीं इस फोन के 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 46, 999 रुपये से कम है।
यह भी पढ़ें - Instagram पर होना चाहते हैं फेमस तो ये ट्रिक्स आ सकती हैं आपके काम, बिना सोचे तुरंत करें यूज

Vivo V30 Pro और OnePlus 12R स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशंस Vivo V30 Pro
OnePlus 12R
डिस्प्ले
6.78 इंच एमोलेड, 1260 x 2800 रेजॉल्यूशन  6.78 इंच एमोलेड, 2780 x 1264 रेजॉल्यूशन
रिफ्रेश रेट और ब्राइटनेस  120Hz 120Hz
प्रोसेसर
मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 स्नैपड्रैगन 8 जेन 2
कैमरा
50MP प्राइमरी कैमरा
50MP प्राइमरी कैमरा
स्टोरेज
8GB + 256GB, 12GB + 512GB 8GB+128GB, 16GB+256GB
बैटरी
5000mAh 5000mAh
कलर
Andaman Blue और Classic Black Cool Blue, Iron Gray
यह भी पढ़ें - OnePlus 12 vs OnePlus 12R: परफॉर्मेंस, बैटरी और कैमरा सहित फीचर्स के मामले में कौन सा फोन बेहतर, जानिए डिटेल