Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

50MP कैमरा वाले Oppo के फोन पर मिल रही डील बचाएगी आपके हजारों रुपये, फटाफट जान लें कैसे उठाना है फायदा

Oppo A38 स्मार्टफोन कम कीमत में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। इस फोन को खरीदने वाले ग्राहकों की अच्छी खासी बचत हो सकती है। क्योंकि लॉन्च के बाद इसकी कीमत में कमी आई है। फोन ग्लोइंग गोल्ड और ग्लोइंग ब्लैक कलर ऑप्शन मिल रहा है। इसमें पावर के लिए बड़ी बैटरी और 50MP AI कैमरा मिलता है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Mon, 04 Mar 2024 06:44 PM (IST)
Hero Image
Oppo A38 की कीमत लॉन्च के बाद सस्ती हो गई है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और किसी खास डील की तलाश कर रहे हैं। लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि किसे लिया जाए तो हम यहां आपके लिए एक खास डील लेकर आए हैं।

अमेजन पर Oppo का एक फोन कई तरह के डिस्काउंट के साथ कम कीमत में बिक्री के लिए मौजूद है। इसमें बड़ी बैटरी और 50MP का कैमरा जैसी खूबियां मिलती हैं। आइए इसके ऑफर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जान लेते हैं।

Oppo A38 की कीमत हुई कम

Oppo A38 की कीमत लॉन्च के समय 12,999 रुपये थी। लेकिन अब यह अमेजन पर बिक्री के लिए 10,999 रुपये में उपलब्ध है। यानी इस फोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

यह एक लिमिटेड टाइम डील है। फोन को ग्लोइंग गोल्ड और ग्लोइंग ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया जाता है।

इसे खरीदने पर 999 रुपये तक के अतिरिक्त डिस्काउंट का भी लाभ लिया जा सकता है। इसके अलावा फोन 533 रुपये के हिसाब से मासिक ईएमआई ऑप्शन के साथ मिल रहा है।

स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले- ओप्पो A38 में 90hz रिफ्रेश रेट,720 निट्स ब्राइटनेस और 720 x 1612 पिक्सल रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करने वाली 6.56 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है।

प्रोसेसर- इसमें 12 एनएम तकनीक पर काम करने वाला मीडियाटेक हीलियो जी85 चिपसेट दिया गया है। यह ऑक्टाकोर प्रोसेसर 128 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

कैमरा- बजट सेगमेंट में आने वाले इस फोन में 50MP+2MP AI कैमरा सेटअप दिया गया है जबकि सेल्फी के लिए 5MP का सेंसर मिलता है।

बैटरी- 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।

ओएस- फोन ColorOS 13.1 के साथ मिलकर एंड्रॉइड 13 के साथ काम करता है।

ये भी पढ़ें- Nothing Phone 2a के लॉन्च से पहले Nothing Phone 2 की कीमत हुई 8000 रुपये सस्ती, फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका!