Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Redmi Note 13 Pro+ vs OPPO Reno 11 5G: कैमरा,बैटरी या परफॉर्मेंस, यहां जानिए कौन सा फोन है बेहतर

आज यानी 12 जनवरी को Oppo ने अपनी फ्लैगशिप सीरीज OPPO Reno 11 5G को लॉन्च किया है। इस सीरीज में दो फोन शामिल किए गए है जिसमें से OPPO Reno 11 5G की तुलना हाल ही में लॉन्च हुए Redmi Note 13 pro + के साथ किया जा सकता है। इन दोनों फोन्स की कीमत लगभग समान है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Fri, 12 Jan 2024 06:30 PM (IST)
Hero Image
Redmi Note 13 Pro+ vs OPPO Reno 11 5G: कौन सा डिवाइस है बेहतर

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने आज भारतीय मार्केट में अपनी सीरीज Oppo Reno 11 5G सीरीज को लॉन्च किया है। इस सीरीज के डिवाइस की कीमत 40000 रुपये से कम है। बता दें कि हाल ही में रेडमी ने भी भारत में अपनी Redmi Note 13 सीरीज को लॉन्च किया था, जिसमें तीन फोन शामिल किए गए है।

बता दें कि Redmi Note 13 सीरीज के Redmi Note 13 Pro p+ और Oppo Reno 11 5G सीरीज के Oppo Reno 11 5G की कीमतें लगभग समान है। ऐसे में अगर आप इस बात को लेकर परेशान है कि कौन सा फोन बेहतर है तो हम आपकी मदद करेंगे। आज हम इस दोनों स्मार्टफोन की तुलना करेंगे और इतनी खासियत के बारे में बताएंगे। आइये सबसे पहले इन सीरीज के बारे में जानते हैं।

Oppo Reno 11 5G सीरीज

12 जनवरी को लॉन्च हुई सीरीज में दो स्मार्टफोन - Oppo Reno 11 5G और Oppo Reno 11 5G Pro को शामिल किया गया है। इस सीरीज में आपको 5000mAh बैटरी 50MP कैमरा और 67W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। 

यह भी पढ़ें- Redmi Note 13 vs Redmi Note 13 Pro vs Redmi note 13 Pro +: कैमरा, बैटरी से लेकर प्रोसेसर तक, कौन सा फोन है बेहतर

Redmi Note 13 सीरीज

इस सीरीज को 4 जनवरी को लॉन्च किया गया है। Redmi Note 13 सीरीज में तीन स्मार्टफोन- Redmi Note 13 5G, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+ शामिल किए गए हैं।

Redmi Note 13 Pro+ vs OPPO Reno 11 5G

स्पेसिफिकेशंस
Redmi Note 13 Pro+
OPPO Reno 11 5G
डिस्प्ले
6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले
6.70-इंच फुल-एचडी + OLED कर्व्ड डिस्प्ले
पीक ब्राइटनेस और रिफ्रेश रेट
120Hz रिफ्रेश रेट और 1800nits पीक ब्राइटनेस 120Hz की पीक ब्राइटनेस
प्रोसेसर
डाइमेंशन 7200-अल्ट्रा प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 प्रोसेसर
रैम 12GB तक रैम 8GB of LPDDR4X रैम
स्टोरेज
256GB तक UFS 2.2 इनबिल्ट स्टोरेज 256GB तक स्टोरेज
कैमरा OIS के साथ 200MP के प्राइमरी कैमरा

16MP का सेल्फी कैमरा

50MP का प्राइमरी सेंसर

फ्रंट में 32MP का कैमरा

बैटरी और चार्जिंग 120W चार्जिंग सपोर्ट और 5000mAh बैटरी 5000mAh बैटरी

यह भी पढ़ें- 128GB स्टोरेज, 5000 mAh बैटरी और MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर वाला Oppo का ये फोन हो गया बहुत सस्ता, जानें ऑफर की डिटेल