Oppo Reno11 VS Reno11 Pro: दिखने में एक-जैसे लेकिन स्पेसिफिकेशन को लेकर हैं अलग, जानिए कौन-सा Smartphone खरीदना है सही
ओप्पो ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Oppo Reno11 Series लॉन्च की है। इस सीरीज में कंपनी ने दो स्मार्टफोन Oppo Reno11 और Oppo Reno11 Pro को लॉन्च किया गया है। देखने में ये दोनों ही फोन एक जैसे ही लगते हैं हालांकि Oppo Reno11 की कीमत 29999 से शुरू होती है जबकि Pro मॉडल की कीमत 39999 रुपये पड़ती है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ओप्पो ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Oppo Reno11 Series लॉन्च की है। इस सीरीज में कंपनी ने दो स्मार्टफोन Oppo Reno11 और Oppo Reno11 Pro को लॉन्च किया गया है।
देखने में ये दोनों ही फोन एक जैसे ही लगते हैं, हालांकि Oppo Reno11 की कीमत 29,999 से शुरू होती है जबकि Pro मॉडल की कीमत 39,999 रुपये पड़ती है।
ऐसे में इन दोनों ही फोन में स्पेसिफिकेशन को लेकर अंतर देखने को मिलता है।
अगर आप मिड बजट में एक नया स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो ओप्पो की इस सीरीज को चेक सकते हैं। इस आर्टिकल में इन दोनों ही फोन के बीच के अंतर को बता रहे हैं-
Oppo Reno11 VS Reno11 Pro
प्रोसेसर
ओप्पो के दोनों फोन प्रोसेसर को लेकर एक-दूसरे से अलग हैं। Oppo Reno11 फोन MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट के साथ आता है।वहीं, Pro मॉडल MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट के साथ आता है।