Move to Jagran APP

Paytm पर स्कैमर्स कहीं लूट ना लें आपके पैसे, इन टिप्स को फॉलो कर बच जाएंगे भारी नुकसान से

Paytm भारत में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाले पेमेंट के तरीकों में से एक है। लेकिन हर प्लेटफॉर्म की तरह इसपर भी कुछ स्कैमिंग की खबरे आ रही हैं। ऐसे में तेजी से बढ़ रहे पैसों के स्कैम से बचने के लिए Paytm कुछ टिप्स देता है। इन टिप्स को फॉलो करके आप आसानी से स्कैम से बच सकते हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Sat, 22 Jul 2023 05:40 PM (IST)
Hero Image
Tips to secure paytm money scamming, know the details
नई दिल्ली, टेक डेस्क। पैसों की धोखाधड़ी आजकल बहुत आम हो गई है। इतना ही नहीं, हम समय-समय पर लोगों के UPI, बैंक खातों, कार्ड धोखाधड़ी के माध्यम से पैसे खोने के बारे में सुनते हैं। इसे रोकने के लिए, पेटीएम ने अपने यूजर्स को कुछ प्रमुख डिटेल्स के बारे में चेतावनी देते हुए कुछ प्रमुख दिशानिर्देश जारी किए हैं जो धोखाधड़ी का कारण बन सकते हैं।

पेटीएम ने यूजर्स को कुछ सामान्य चीजों के बारे में चेतावनी दी है, जो धोखेबाज लोगों को धोखा देने के लिए करते हैं। इसमें से सबसे आम बात यह है कि स्कैमर्स किसी बैंक से होने का दिखावा करके कॉल करते है और व्यक्तिगत जानकारी और अन्य बैंकिंग विवरण मांगते हैं।

पेटीएम ने दी ये सलाह

पेटीएम ने किसी को भी कुछ भी साझा न करने की सलाह दी है, क्योंकि पेटीएम अपने ग्राहकों को कॉल करके ऐसी जानकारी नहीं मांगता है। एक अन्य जरूरी दिशानिर्देश केवाईसी पूरा करने के बारे में कॉल, SMS और संदेशों के बारे में है। पेटीएम के मुताबिक यह भी एक धोखाधड़ी है।

अन्य चेतावनियों में पेटीएम क्रेडेंशियल साझा करने, डील्स, छूट और ऑफर में फंसने के बारे में हैं। इसके अलावा, दुर्भावनापूर्ण लिंक भी खतरनाक हैं और धोखेबाजों को बैंकिंग विवरण लीक कर सकते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

  • पेटीएम बैंक या कोई अन्य बैंक आपको कभी भी व्यक्तिगत फोन नंबर से कॉल या संदेश नहीं भेजेगा।
  • केवाईसी पूरा करने के लिए कहने वाले अज्ञात कॉल, SMS और मैसेज पर कभी भरोसा न करें।
  • कभी भी स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स इंस्टॉल न करें या अनजान लोगों के साथ स्क्रीन शेयर न करें।
  • पैसे प्राप्त करने के लिए कभी भी यूपीआई पिन दर्ज न करें या कोई क्यूआर स्कैन न करें।
  • किसी भी असत्यापित सोशल मीडिया हैंडल पर कभी भरोसा न करें।

  • कभी भी अपने पेटीएम क्रेडेंशियल किसी के साथ साझा न करें।
  • आकर्षक प्रस्तावों या सौदों का सत्यापन किए बिना कभी भी प्रतिक्रिया न दें।
  • नौकरी या डेटिंग से संबंधित अनजान नंबरों से आए लिंक पर कभी भी क्लिक न करें।