पलक झपकते ही कर सकेंगे विदेशों में पेमेंट, PhonePe यूजर्स को मिल रहा ये बड़ा फायदा
भारत की सबसे बड़ी डिजिटल भुगतान कंपनी PhonePe ने घोषणा की है कि उसने UPI अंतरराष्ट्रीय भुगतान के लिए सपोर्ट शुरू कर दिया है। यह सुविधा PhonePe के भारतीय यूजर्स को विदेश यात्रा करने देती है ताकि वे UPI का उपयोग करके विदेशी व्यापारियों को तुरंत भुगतान कर सकें।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Sat, 11 Feb 2023 07:23 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। PhonePe ने UPI इंटरनेशनल के तहत सीमा पार UPI भुगतान के लिए सपोर्ट शुरू किया है। एक इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट ने बताया कि ऐप के यूजर्स अब संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, नेपाल और भूटान में मर्चेंट आउटलेट्स पर भुगतान करने के लिए अपने भारतीय बैंक खातों का उपयोग कर सकते हैं।
बता दें कि इससे पहले भारतीय यूजर्स को या तो विदेशी मुद्रा का उपयोग नकद में या विदेशी मुद्रा कार्ड के माध्यम से करना पड़ता था। इसके साथ ही ये डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म UPI इंटरनेशनल को इंटीग्रेट करने वाला अपनी कैटेगरी में पहला प्लेटफॉर्म बन गया है।
भारतीय अकाउंट से विदेश में पेमेंट
PhonePe के अनुसार यूजर अब अंतरराष्ट्रीय डेबिट कार्ड की तरह ही अपने बैंक खातों से सीधे विदेशी मुद्रा में भुगतान कर सकेंगे। UPI इंटरनेशनल, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड) की क्रॉस-बॉर्डर शाखा द्वारा पेश किया गया है, जो विदेशों में भारतीय डायस्पोरा के लिए UPI लेनदेन की सुविधा पेश करता है।यह भी पढ़ें- Infinix Zero 5G 2023 सीरीज की पहली सेल आज, मिल रहा 7000 रुपये का बंपर डिस्काउंट
NPCI के आंकड़े
दिसंबर 2022 से NPCI के आंकड़ों के अनुसार, PhonePe ने 6.39 लाख करोड़ रुपये के 367.42 करोड़ लेन-देन को प्रोसेस किया है।
हाल के घटनाक्रम सरकार के भुगतान नेटवर्क में अंतरराष्ट्रीय रुचि बढ़ने के कारण आए हैं। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, भारत पहले से ही UPI के लिए लगभग 30 देशों के साथ बातचीत कर रहा है।