Poco C61: 5000 mAh बैटरी और MediaTek G36 प्रोसेसर वाला फोन बिक्री के लिए उपलब्ध, 7000 हजार से भी कम में खरीदें
Poco C61 तीन कलर ऑप्शन Mystical Green Ethereal Blue और Diamond Dust Back में पेश किया गया है। इसे दो स्टोरेज वेरिएंट 6GB+64GB और 6GB+128GB में लिया जा सकता है। इनकी कीमत क्रमश 6999 और 7999 रुपये है। इस पर 2000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट भी मिल रहा है। फोन को फ्लिपकार्ट से लिया जा सकता है। आइए इसके बारे में जानते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पोको ने हाल ही में अपना एंट्री लेवल Poco C61 फोन लॉन्च किया है। अब यह फोन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है। इसमें 6.71 इंच की एलसीडी डिस्प्ले और पावर के लिए 5000 mAh की बैटरी दी गई है। परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक का चिपसेट दिया गया है। यहां इस फोन की कीमत और ऑफर्स के बारे में बताने वाले हैं।
कीमत, स्टोरेज और ऑफर
Poco C61 तीन कलर ऑप्शन Mystical Green, Ethereal Blue और Diamond Dust Back में पेश किया गया है। इसे दो स्टोरेज वेरिएंट 6GB+64GB और 6GB+128GB में लिया जा सकता है। इनकी कीमत क्रमश: 6,999 और 7,999 रुपये है। इस पर 2000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट भी मिल रहा है। फोन को फ्लिपकार्ट से लिया जा सकता है। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत के कैशबैक का लाभ भी लिया जा सकता है।
Poco C61 के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: इसमें 6.71 इंच की LCD डिस्प्ले 720x1650 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 90hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 89.5% है। इसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स की है।परफॉर्मेंस: इसमें परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टाकोर MediaTek G36 प्रोसेसर मिलता है। इसे 6 जीबी रैम के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकता है।
ओएस: पोको का सस्ता फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 14 ओएस पर रन करता है। इसमें डुअल सिम स्लॉट दिया गया है।कैमरा-बैटरी: इसमें बैक पैनल पर 8-मेगापिक्सल का सेंसर और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है। फोन में पावर के लिए 5000mAh बैटरी और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।ये भी पढ़ें- Tecno Pova 6 Pro: फ्यूचरिस्टिक एलईडी डिजाइन और 6000 mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ टेक्नो का दमदार फोन, चेक करें स्पेक्स