Galaxy M40 से Poco F1 तक ये हो सकते हैं ₹25,000 से कम में Best Buy स्मार्टफोन्स
अगर आप ₹25000 के आस-पास हैंडसेट लेने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको कुछ विकल्प दे रहे हैं जो आपके लिए बेस्ट बाय साबित हो सकते हैं
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Tue, 02 Jul 2019 09:00 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में मिड-रेंज हैंडसेट्स के विकल्प काफी ज्यादा हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि कंपनियां इस सेगमेंट पर खास ध्यान दे रही हैं। पिछले काफी समय से Samsung से लेकर Xiaomi तक कई कंपनियों ने इस सेगमेंट में स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। इस सेगमेंट में 25,000 रुपये तक के स्मार्टफोन्स शामिल होते हैं। अगर आप इसी कीमत के आस-पास हैंडसेट लेने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको कुछ विकल्प दे रहे हैं जो आपके लिए बेस्ट बाय साबित हो सकते हैं।
Samsung Galaxy M40: इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये है। इसमें 6.3 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस पर गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मौजूद है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 32 मेगापिक्सल का है तो दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाईड एंगल और तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। इसमें 16 मेगापिक्सल का पंच-होल कटआउट फ्रंट कैमरा मैजूद है। यह फोन एंड्रॉइड पाई पर काम करता है। यह फोन डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Poco F1: इसके 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, 128 जीबी वेरिएंट को 22,999 रुपये में और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 27,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसमें 6.18 इंच का फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18.7:9 है। साथ ही इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2246 x 1080 है। इस फोन में 2.8 गीगाहर्ट्ज के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है। यह एंड्रॉइड ऑरियो 8.1 पर काम करता है। Poco F1 में ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर f/1.9 अपर्चर और ड्यूल पिक्सल ऑटोफोक्स के साथ 12 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेकेंडरी सेंसर f/2.0 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। Poco F1 में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है।
कई यूजर्स ऐसे हैं जो अपने लिए बेहतर से बेहतर स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। साथ ही उनकी कीमत भी 25,000 से 30,000 रुपये तक की चाहते हैं। ऐसे यूजर्स के लिए Vivo V15, Oppo F11 Pro और Poco F1 एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। ये तीनों स्मार्टफोन्स 30,000 रुपये से कम में बेहतर फीचर्स के साथ खरीदे जा सकते हैं।
Motorola One Vision: इस फोन के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। यह फोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है। साथ ही एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर सैमसंग Exynos 9609 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। सेल्फी कैमरा की बात करें तो फोन में 25 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है। फोन को पावर देने के लिए 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 15W टर्बोपॉवर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Oppo F11 Pro: इसकी कीमत 24,990 रुपये है। इसमें 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी पैनल दिया गया है। यह फोन 12nm मीडियाटेक हेलियो P70 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं। इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल और दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। साथ ही 16 मेगापिक्सल का सेल्फी पॉप-अप कैमरा दिया गया है।
Nokia 8.1: फोन का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 22,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 6.18 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह 2.2 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 710 प्रोसेसर और 4/6 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64/128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह एक एंड्रॉइड वन स्मार्टफोन है। यह एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा Zeiss के लेंस के साथ आता है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल 1.4-micron पिक्सल के साथ दिया गया है। वहीं, सेकेंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन के बैक में ड्यूल LED फ्लैश दिया गया है। इसके फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Nokia 8.1 को पावर देने के लिए 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है।Nokia ने जब से मार्केट में एंड्रॉइड के साथ वापसी की है तब से यूजर्स कंपनी की नई रेंज की तरफ काफी आकर्षित हुए हैं। साथ ही कंपनी अपने फोन्स की कीमत को कम कर यूजर्स को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए कीमतों को भी कम कर रही है। Nokia 1 खरीदने के लिए क्लिक करें यहां, Nokia 2.1 खरीदने के लिए क्लिक करें यहां, Nokia 6.1 Plus खरीदने के लिए क्लिक करें यहां
यह भी पढ़ें:Samsung Galaxy M10 की कीमत में लिमिटेड समय के लिए हुई भारी कटौती
Chrome से 8 गुना तेज काम करने वाला Brave ब्राउजर हुआ लॉन्च, विज्ञापन देखने के मिलेंगे पैसेFlipkart Flipstart Days सेल: टीवी, फ्रीज, लैपटॉप आदि पर मिल रही ये Best Deals