पब्लिक WiFi का कर रहे हैं इस्तेमाल, भूलकर भी न करें ये काम, प्राइवेट डेटा हो सकता है लीक
इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए हर यूजर को अपनी जेब से पैसा खर्च करना होता है। यूजर्स को लुभाने के लिए ही पब्लिक प्लेस पर फ्री वाईफाई की सुविधा मिलती है। अगर आप भी बस स्टैंड मेट्रो स्टेशन और रेलवे स्टेशन जैसे पब्लिक प्लेस पर फ्री वाई का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रख सकते हैं।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Tue, 15 Aug 2023 09:00 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। इंटरनेट का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। हर यूजर को इंटरनेट की सुविधा मोबाइल डेटा से लेकर वाईफाई राउटर के जरिए मिल रही है। इंटरनेट के लिए हर दूसरे यूजर को जेब से पैसा खर्च करने की जरूरत होती है। ऐसे में फ्री की सर्विस हर किसी को लुभाती है।
हर यूजर को लुभाती है फ्री वाईफाई की सुविधा
इंटरनेट का इस्तेमाल फ्री में किया जाए, यह हर स्मार्टफोन यूजर की चाहत होती है। यूजर्स को लुभाने के लिए ही पब्लिक प्लेस पर फ्री वाईफाई की सुविधा मिलती है।
अगर आप भी बस स्टैंड, मेट्रो स्टेशन और रेलवे स्टेशन जैसे पब्लिक प्लेस पर फ्री वाई का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रख सकते हैं।
निजी और प्राइवेट जानकारियों को न करें दर्ज
फ्री वाईफाई का इस्तेमाल कर रहे हैं तो नेट का इस्तेमाल करने के लिए अपनी निजी जानकारियों ईमेल एडरेस को रजिस्टर्ड करने से बचें। इसके लिए किसी दूसरे ईमेल एडरेस का इस्तेमाल कर सकते हैं।किसी तरह के पासवर्ड क्रिएट करने की जरूरत है तो पुराना या इस्तेमाल कर रहे पासवर्ड की जानकारियां लीक न करें। एक नया पासवर्ड क्रिएट करें। पब्लिक वाईफाई का इस्तेमाल करते हुए बैंकिग जानकारियों को शेयर करने से बचें।