Tips: नहीं हो रही कूलिंग तो तुरंत अपनाएं ये तरीके, ठड़ी-ठड़ी हवा देने लगेगा आपका AC
गर्मी के शुरू होते ही हमे एसी की जरूरत महसूस होने लगती है। ऐसे में इसका ठीक से काम करना जरूरी है। आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जो आपको AC कूलिंग को लेकर हो रही समस्याओं को सुलझाने में मदद कर सकते हैं। (जागरण फोटो)
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Sat, 11 Mar 2023 01:00 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। गर्मी ने दस्तक दे दी है और भारत के हर शहर में इसका असर दिखना शुरू हो गया हैं। ऐसे में हम सबसे पहले अपनी AC को बाहर निकालते हैं। मगर क्या हो अगर आपकी एसी ठीक से काम न करें या कूलिंग न करें।
इसलिए यह सुनिश्चित कर लें कि यह ठीक से काम कर रही है और कूलिंग करने में कोई समस्या तो नहीं है। बता दें कि आपका एसी कूलिंग कई चीजों पर निर्भर है, जिसमें थर्मोस्टेट से लेकर फिल्टर तक सब शामिल होते हैं।
ऐसे में अगर आप भी अपनी एसी की कूलिंग में समस्या का सामना कर रहे हैं, तो यहां हम आपको कुछ तरीके बता रहे हैं। इनसे आप समस्या को ठीक कर सकते हैं और अपने एयर कंडीशनिंग की दक्षता में सुधार कर सकते हैं।आइये, शुरू करते हैं।
साफ करें एयर फिल्टर
भारत में एसी को 6 महीने से भी ज्यादा समय तक इस्तेमाल किया जाता है और इसके इस्तेमाल से मशीनरी में लगा फिल्टर भी हवा और गंदगी के कारण बंद हो जाता है। ऐसा एयर फिल्टर एयरफ्लो को प्रतिबंधित कर सकता है और एयर कंडीशनर के जरूरत से अधिक काम करने का कारण बन सकता है। यहां तक कि इससे एसी अधिक बिजली की खपत करता है।
इसलिए एयर फिल्टर की जांच करें और अगर यह गंदा या भरा हुआ है तो इसे बदल दें। आप अपने एसी फिल्टर को कपड़े से या सीधे बहते पानी के नीचे साफ कर सकते हैं। एसी के सही से काम करने के लिए नियमित अंतराल पर एयर फिल्टर को साफ करना सही रहता है।