Move to Jagran APP

ट्रेन टिकट के लिए लंबी लाइन से मिलेगा छुटकारा, जानें कैसे

टिकट की लंबी लाइन्स से बचने के लिए भारतीय रेलवे ने एक ऐसी ऐप लॉन्च की थी जिसके जरिए आप पेपर और पेपरलेस टिकट बुक कर सकते हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Fri, 26 Jul 2019 10:04 AM (IST)Updated: Fri, 26 Jul 2019 10:04 AM (IST)
ट्रेन टिकट के लिए लंबी लाइन से मिलेगा छुटकारा, जानें कैसे

नई दिल्ली, टेक डेस्क। कई लोग ऐसे हैं जो अपने कॉलेज या ऑफिस रोजाना ट्रेन से ट्रैवल करते हैं। इन्हें लंबी लाइन में लगकर टिकट खरीदना होता है। इस चक्कर में कई बार ऑफिस या कॉलेज जाने के लिए देरी भी हो जाती है। इन लंबी लाइन्स से बचने के लिए भारतीय रेलवे ने एक ऐसी ऐप लॉन्च की थी जिसके जरिए आप पेपर और पेपरलेस टिकट बुक कर सकते हैं। इस ऐप का नाम UTS  है। इस ऐप के जरिए यात्री बिना किसी परेशानी के टिकट बुक कर पाएंगे। यह ऐप यात्रियों को कैशलेस ट्रांजेक्शन की तरफ प्रोत्साहित भी करती है। रेलवे के मुताबिक, वर्ष 2018-19 में 1.78 लाख टिकट्स इस ऐप से बुक हुए थे।

इस तरह UTS ऐप पर करें रजिस्ट्रेशन? इसके लिए आपके पास एंड्रॉइड, iOS या विंडोज वर्जन वाला फोन होना चाहिए। एंड्रॉइड वर्जन पर Google Play Store से, iOS पर ऐप स्टोर से और विंडोज वर्जन पर Windows Store से इस ऐप को फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। वहीं, आपके फोन में GPS-इनेबल्ड होना भी आवश्यक है। अगर आप चाहें तो रजिस्ट्रेशन ऐप या वेबसाइट के जरिए भी कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको सभी जरूरी डिटेल्स भरनी होंगी। इसके बाद  आपके फोन पर एक SMS आएगा जिसमें लॉगइन आईडी और पासवर्ड होगा। एक जीरो बैलेंस R-Wallet को भी फ्री में क्रिएट कर दिया जाएगा। यूजर के पास R-Wallet होना और उसमें पैसे होने अनिवार्य हैं। आप इसे खुद रिचार्ज कर सकते हैं। यह सर्विस 17 वर्ष से नीचे के व्यक्ति या किसी ऐसे व्यक्ति जिसका अकाउंट भारतीय रेलवे द्वारा सस्पेंड कर दिया गया हो।

UTS ऐप से पेपर टिकट बुक करने से पहले जानें जरूरी बातें: इस ऐप के जरिए पेपर टिकट को फोन लोकेशन का एक्सेस कर बुक किया जा सकता है। इस टिकट को आप ATVM कियोस्क से जाकर प्रिंट करवा सकते हैं। ध्यान रहे कि अगर आप टिकट प्रिंट नहीं करते हैं और टीटी आपसे टिकट मांगता है तो आपको फाइन देना पड़ सकता है। आपको बता दें कि कई स्टेशन्स पर ATVM कियोस्क काम नहीं करता है।

इस तरह बुक करें पेपरलेस टिकट: सबसे पहले ऐप को ओपन करें और लॉगइन करें। इसके बाद Book Ticket पर टैप कर Normal Book पर टैप करें। इसके बाद आपको Book & Travel पर टैप करना होगा। इसके बाद Continue पर क्लिक करें। अब आपको स्टेशन सेलेक्ट करना होगा। यह टिकट 2 किलोमीटर के अंदर ही बुक हो सकता है। इसके बाद Proceed पर क्लिक करें। यहां आपको यात्रियों की संख्या, सिंगल या रिटर्न जर्नी, फर्स्ट या सेकेंड क्लास और पेमेंट गेटवे आदि को भरना होगा। इसके बाद Get Fare पर क्लिक करें। अब Book Ticket पर क्लिक कर दें। अब आपको R-Wallet या पेमेंट गेटवे पर रिडायरेक्ट किया जाएगा। यहां से आप पेमेंट कर पाएंगे। अब आपका टिकट बुक हो जाएगा। इसे देखने के लिए आपको होम आइकन के टॉप राइट कॉर्नर पर टैप करना होगा। यहां से बुकिंग हिस्ट्री पर क्लिक करें। यहां आपको बुक्ड टिकट मिल जाएगा। इसे आप बिना इंटरनेट के भी देख पाएंगे।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.