Move to Jagran APP

Realme GT 6 और Xiaomi 14 CIVI में से किस फोन को लेना समझदारी, किसमें मिलता है दमदार प्रोसेसर?

Realme GT 6 और Xiaomi 14 CIVI दोनों ही स्मार्टफोन इसी महीने लॉन्च हुए हैं। इनमें कई स्पेसिफिकेशन एक जैसे मिलते हैं। हालांकि इसके बाद भी यूजर्स को कन्फ्यूजन है कि कौन सा फोन उनके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा। यहां इन दोनों का स्पेक्स के लिहाज से पूरा कंपेरिजन करने वाले हैं। जिससे आपको इनके बारे में आइडिया लग जाएगा।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Published: Sun, 23 Jun 2024 05:00 PM (IST)Updated: Sun, 23 Jun 2024 05:00 PM (IST)
जानिए आपके लिए इन दोनों में से कौन सा फोन बेस्ट

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इस महीने रियलमी ने अपनी जीटी सीरीज के तहत भारत में Realme GT 6 को लॉन्च किया तो शाओमी की तरफ से लगभग इसी प्राइस सेगमेंट में अपनी फ्लैगशिप सिवी सीरीज में Xiaomi 14 CIVI को लॉन्च किया गया। दोनों ही फोन एक समान प्रोसेसर के साथ आते हैं।

इनमें कई चीजें एक जैसी ही हैं। लेकिन अगर आप दोनों के बीच कन्फ्यूज हो रहे हैं। यहां इन दोनों की लेटेस्ट स्मार्टफोन्स का कंपेरिजन करने वाले हैं। जिससे आपको आइडिया हो जाएगा कि कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट रहेगा।

कीमत

सिवी 14 दो वेरिएंट में आता है, जबकि जीटी 6 को तीन वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। दोनों की कीमतों में अंतर आप नीचे देख सकते हैं। कीमत के लिहाज से देखें तो इस मामले में शाओमी का फोन रियलमी से थोड़ा सा आगे हैं।

Realme GT 6
     Xiaomi 14 CIVI
8GB+256GB स्टोरेज- 40,999 रुपये  8GB+256GB स्टोरेज- 42,999 रुपये
12GB+256GB स्टोरेज- 42, 999 रुपये   12GB+512GB स्टोरेज- 47,999 रुपये 
16GB+512GB स्टोरेज- 44,999 रुपये     .....

डिजाइन और डिस्प्ले

Realme GT 6   Xiaomi 14 CIVI

6.78 इंच LTPO AMOLED  6.55 इंच Quad Curved AMOLED
1264 x 2780 पिक्सल 1236 x 2750 पिक्सल
120Hz रिफ्रेश रेट  120Hz रिफ्रेश रेट
6000 निट्स पीक ब्राइटनेस  3000 निट्स पीक ब्राइटनेस

Xiaomi 14 CIVI की तुलना में Realme GT 6 साइज में बड़ा है। हालांकि कॉम्पैक्ट की जब आएगी तो इसमें सिवी बाजी मार जाएगा। जीटी 6 नॉर्मल कैमरा मॉड्यूल है जबकि सिवी 14 में सर्कूलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है।

परफॉर्मेंस

स्मार्टफोन में प्रोसेसर का अहम रोल होता है। ऐसे में प्रोसेसर का कंपेरिजन करना भी बहुत जरूरी है। यूं तो दोनों ही फोन क्वालकॉम के नए चिपसेट स्नैपड्रेगन 8s जेन 3 से लैस हैं। लेकिन फिर भी परफॉर्मेंस की डिटेल नीचे दी गई है।

Realme GT 6
Xiaomi 14 CIVI
Snapdragon 8s Gen 3 Snapdragon 8s Gen 3
Adreno 735 Adreno 735
16जीबी  12जीबी
512जीबी स्टोरेज 512 जीबी स्टोरेज
Antutu v10 1561973 1355861
गीकबेंच 6 मल्टीकोर टेस्ट 5096 गीकबेंच 6 मल्टीकोर टेस्ट 4816

कैमरा 

Realme GT 6
Xiaomi 14 CIVI
50MP OIS 50MP OIS
8MP अल्ट्रावाइड 12MP अल्ट्रावाइड
50MP टेलीफोटो 50MP टेलीफोटो
32MP सेल्फी 32MP सेल्फी 
.... 32MP अल्ट्रावाइड सेल्फी

बैटरी और सॉफ्टवेयर

 Realme GT 6  Xiaomi 14 Civi
5500mAh  4700mAh
120w 67w

दोनों ही फोन एंड्रॉइड 14 पर रन करते हैं। इन्हें तीन-तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट मिले हुए हैं। यहां दोनों स्मार्टफोन्स के अंतर बताए गए हैं। ऐसे में आप अपने बजट और जरूरत के हिसाब से किसी फोन का चयन कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- फर्जी वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने लगाया नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो को चूना, कई साल से कर रहा था खेल


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.