Move to Jagran APP

8 हजार रुपये के Smartphone पर 7 हजार से ज्यादा तक की कर सकतें हैं बचत, 50MP AI कैमरा से लैस डिवाइस

स्मार्टफोन पर बार-बार पैसा खर्च नहीं किया जा सकता है। हालांकि मार्केट में आए दिन नई टेक्नोलॉजी और फीचर्स से लैस डिवाइस की एंट्री हो रही है। ऐसे में नया स्मार्टफोन का लुभाना लाजमी है। अच्छी बात ये है कि स्मार्टफोन बदलने के लिए इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां एक्सचेंज ऑफर डील भी ऑफर करती हैं। यानी पुराना फोन देकर नया फोन कम दाम में ले जाया जा सकता है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Wed, 31 Jan 2024 07:00 AM (IST)
Hero Image
8 हजार रुपये के Smartphone पर 7 हजार से ज्यादा की कर सकतें हैं बचत, जानिए कैसे
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन पर बार-बार पैसा खर्च नहीं किया जा सकता है। हालांकि, मार्केट में आए दिन नई टेक्नोलॉजी और फीचर्स से लैस डिवाइस की एंट्री हो रही है।

ऐसे में नया स्मार्टफोन का लुभाना लाजमी है। अच्छी बात ये है कि स्मार्टफोन बदलने के लिए इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां एक्सचेंज ऑफर डील भी ऑफर करती हैं।

यानी पुराना फोन देकर नया फोन कम दाम में ले जाया जा सकता है। आप भी अपना पुराना फोन बदलना चाहते हैं तो realme के 50MP कैमरा पर पैसा लगा सकते हैं।

कौन-सा फोन मिल रहा है सस्ता

दरअसल, रियलमी का realme narzo N53 आप कम दाम में अपना बना सकते हैं। यह फोन 4GB रैम के साथ आता है। इसकी कीमत 7,499 रुपये पड़ती है।

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन से फोन की खरीदारी करते हैं तो पुराना फोन देकर नए पर 7350 रुपये की अधिकतम बचत की जा सकती है।

यानी realme narzo N53 को आप 1000 रुपये से कम में भी अपने घर ले जा सकते हैं। इस फोन को खरीदना फायदे का सौदा होगा या नहीं, यह आप फोन के फीचर्स चेक कर जान सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः Motorola G24 Power: 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB तक रैम के साथ लॉन्च हुआ Smartphone, फटाफट चेक करें कीमत

realme narzo N53 के स्पेसिफिकेशन

चिपसेट: रियलमी का यह फोन पावरफुल ऑक्टाकोर चिपसेट के साथ आता है। फोन 12nm, 1.82GHz तक सीपीयू और ARM Mali-G57 जीपीयू के साथ आता है।

स्टोरेज और रैम: स्टोरेज और रैम की बात करें तो यह फोन 4GB/6GB LPDDR4X रैम और 64GB/128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। फोन में 2TB एक्सटर्नल मेमोरी की सुविधा भी मिलती है।

डिस्प्ले: डिस्प्ले की बात करें तो फोन 6.74 इंच 90Hz डिस्प्ले, 90.3% स्क्रीन टू बॉडी रेशो, 180Hz टच सैंपलिंग रेट, 16.7M स्क्रीन कलर्स और 450nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।

कैमरा-रियलमी के इस फोन में 50MP AI कैमरा फोटोग्राफी फंक्शन, वीडियो रिकॉर्डिंग Support 1080P/30fps, Support 720P/30fps, Support 720P/30fps के साथ आता है। फोन में 8MP AI सेल्फी कैमरा मिलता है।

बैटरी- रियलमी का यह डिवाइस 33W SUPERVOOC Charge और 5000mAh की मैसिव बैटरी के साथ आता है।