Move to Jagran APP

10 हजार से कम कीमत वाला Redmi का ये फोन हो जाएगा और भी सस्ता, बस करना होगा ये काम

अगर आप एक बजट फोन खरीदना चाहते हैं और आपका बजट 10000 रुपये से कम है तो Redmi 13C के बारे में सोच सकते हैं। इस डिवाइस में आपको बहुत से बेहतरीन फीचर्स मिलते है जिसमें आपको 50MP AI कैमरा और 5000mAh की बैटरी शामिल हैं। इस डिवाइस को अमेजन ने केवल 7999 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया है।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Wed, 17 Jan 2024 02:08 PM (IST)
Hero Image
Redmi 13C पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, यहां जानें जरूरी डिटेल
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Redmi ने कुछ महीनों पहले ही अपने बजट फोन को भारत में लॉन्च किया गया था। अब इस फोन को अमेजन पर पेश किया गया है। जैसा कि हम जानते हैं कि यह कंपनी का बजट फोन है और इसकी कीमत 10000 रुपये से कम है। ऐसे में अगर आप एक बजट फोन खरीदना चाहते हैं तो आप इसके बारे में सोच सकते हैं।

इस फोन में आपको बहुत से खास फीचर्स मिलते हैं, जिसमें आपको 5000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा मिलता है। आज हम आपको इसके ऑफर्स और डिस्काउंट्स के बारे में बताएंगे।

Redmi 13C की कीमत

  • हम इस डिवाइस के जिस वेरिएंट की बात कर रहे हैं, वो 4GB RAM और 128GB स्टोरेज है, जिसको अमेजन पर 7999 रुपये में लिस्ट किया गया है।
  • इस डिवाइस पर आपको कई ऑफर्स मिल रहे है, जिसमें एक्सचेंज और दूसरे बेनिफिट्स के साथ EMI ऑप्शन शामिल है।
  • EMI ऑफर्स की बात करें तो आपको इस डिवाइस पर 388 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन मिलता है।
  • इसके अलावा आपको एक्सचेंज ऑफर भी मिलता है, जिसके तहत आप 7500 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें - Redmi 13C: 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुए नए फोन, 7999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदने का मौका

Redmi 13C की स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले- इस फोन में आपको वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.74-इंच IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसे 720 x 1600 पिक्सल का HD+ रिजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट, 600nits तक की पीक ब्राइटनेस के साथ पेश किया गया है।

प्रोसेसर - Redmi 13C 5G में आपको डाइमेंशन 6100 प्लस चिपसेट दिया गया है।

रैम और स्टोरेज- इस डिवाइस को 8 GB तक LPDDR4x रैम और 256 GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा जाता है।

कैमरा- इस फोनमें आपको डुअल कैमरा मिलता है, जिसमें 50MP का मेन कैमरा, 2MP का लेंस और एक एलईडी फ्लैश दिया है।

बैटरी- Redmi 13C में 18W चार्जिंग सपोर्ट और 10W चार्जर के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है।