Redmi A3x पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट; 5,000mAh की बैटरी के साथ मिलते हैं कमाल फीचर्स
Redmi अपने कस्टमर्स के लिए हाल ही में एक नया फोन लॉन्च किया है जो एक बजट फोन है। Redmi A3x एक एंट्री- लेवल फोन है जिसमें 10W चार्जिंग सपोर्ट 5000mAh की बैटरी और 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इस फोन की कीमत 6999 रुपये से शुरू होती है। अब इस फोन को अमेजन और वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है। कस्टमर्स इसे दो स्टोरेज ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रेडमी अपने कस्टमर्स के लिए नए डिवाइस लाती रहती है, जो खास उनकी जरूरतों को ध्यान में रख कर लाता रहता है। 3 जून को कंपनी ने Redmi A3x एंट्री-लेवल फोन भारतीय मार्केट में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया था।
जुलाई में कंपनी ने A3x की समय से पहले लिस्टिंग Amazon India पर देखी गई थी। अब फोन को आधिकारिक तौर Xiaomi India की वेबसाइट के ज़रिए खरीदने के लिए लिस्ट किया गया है। अगर आप इश इस बजट फोन को खरीदना चाहते हैं तो हम आफके लिए इससे जुड़ी सारी इंफॉर्मेशन लेकर आए हैं।
Redmi A3x की कीमत
- Xiaomi India की वेबसाइट Redmi A3x को दो वेरिएंट में लिस्ट किया गया है।
- इसके 3GB+64GB की कीमत 6,999 रुपये है।
- वहीं इसके 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये हैं।
- Amazon India पर फोन का सिर्फ बेस मॉडल ही खरीदने के लिए लिस्ट किया गया है।
- A3x को मिडनाइट ब्लैक, ओशन ग्रीन, ऑलिव ग्रीन और स्टारी व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
यह भी पढ़ें - Technology Tips: Google Photos में कैसे इस्तेमाल करें मैजिक एडिटर टूल, फॉलो करें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
Redmi A3x के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले- Redmi A3x में 6.7 इंच का वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा इसमें गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मिलती है।प्रोसेसर- Redmi A3x में Unisoc T603 चिपसेट मिलता है, जिसमें 4GB LPDDR4x RAM और 128GB eMMC 5.1 स्टोरेज दिया गया है।कैमरा- Redmi A3x में आपको डुअल कैमरा मिलता है, जिसमें 8MP का मेन कैमरा और 0.08 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।बैटरी- इस फोन में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।
अन्य फीचर्स- फोन में डुअल सिम, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, GPS, FM रेडियो, USB-C पोर्ट, डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है।यह भी पढ़ें - Hidden Apps in iPhone: आईफोन में हो सकते हैं कई हिडेन ऐप, कहीं आपके फोन में भी तो नहीं