8000 mAh बैटरी वाला Redmi का टैबलेट हुआ बेहद सस्ता, मिलते हैं Apple के iPad जैसे फीचर्स
Xiaomi ने Redmi Pad की कीमतों में कटौती की है। इस सीरीज के तहत तीन वेरिएंट लॉन्च किए गए थे और अब इन सभी पर छूट ऑफर की जा रही है। अगर इन्हें खरीदा जाता है तो आपकी हजारों रुपये की बचत हो सकती है। ये टैबलेट 3GB+64GB और 6GB+128GB वेरिएंट में आता है। इसमें एक अन्य वेरिएंट भी उपलब्ध है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सस्ती कीमत में रेडमी पैड खरीदने वालों के लिए शानदार मौका है। Xiaomi ने Redmi Pad को 2022 अक्टूबर महीने में लॉन्च किया था और अब इन पर डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। सीरीज में लॉन्च हुए तीनों ही वेरिएंट का प्राइस कम हुआ है। ऑफर्स के बाद इनकी कीमतें कितनी रह गई हैं यहां इन्हीं के बारे में बताने वाले हैं।
ऑफर के बाद नई कीमतें
Redmi Pad तीन वेरिएंट में आता है, जिनकी पुरानी और नई कीमतें नीचे बताई गई हैं।
3GB+64GB- 14,999 रुपये4GB+128GB- 17,999 रुपये
6GB+128GB- 19,999 रुपयेनई कीमतें
- 3GB+64GB की कीमत 2000 डिस्काउंट के बाद 12,999 रुपये है।
- 4GB+128GB की नई कीमत 14,999 रुपये है। इस पर 3000 हजार रुपये का डिस्काउंट लिस्टेड है।
- 6GB+128GB वाले टॉप वेरिएंट को भी 3000 हजार के प्राइस कट के बाद 16,999 रु में लिया जा सकता है।