Move to Jagran APP

Reliance Jio Fiber आपके एरिया में उपलब्ध है या नहीं, ऐसे करें पता और एनरोल

Reliance Jio GigaFiber/Jio Fiber ब्रॉडबैंड सेवा का कमर्शियल रोल-आउट 5 सितम्बर को होगा। उपभोक्ता पहले अपनी लोकैलिटी में Jio Fiber की उपलब्धता को चेक कर सकते हैं।

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Tue, 27 Aug 2019 01:15 PM (IST)
Hero Image
Reliance Jio Fiber आपके एरिया में उपलब्ध है या नहीं, ऐसे करें पता और एनरोल
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Reliance Jio GigaFiber/Jio Fiber ब्रॉडबैंड सेवा का कमर्शियल रोल-आउट 5 सितम्बर को होगा। Jio Fiber के ब्रॉडबैंड प्लान्स की शुरुआत Rs 700 प्रति महीने से होगी। इस प्लान में यूजर्स को अधिकतम 100Mbps की स्पीड मिलेगी। इसके प्लान्स Rs 10000 तक जाएंगे और स्पीड 1Gbps तक मिलेगी। फिलहाल यह नहीं पता है की किस प्लान में कितनी स्पीड उपलब्ध होगी। इसकी जानकारी 5 सितम्बर को Jio के 3 साल पूरे होने पर मिलेगी। जसोमपानी की ब्रॉडबैंड सेवा फिलहाल कुछ ही शहरों में बीटा टेस्टिंग में चल रही है। अगर आपकी सोसाइटी अपनी लोकैलिटी में Jio Fiber का कनेक्शन चाहती है, तो इसके लिए रेजिस्ट्रेशन रिक्वेस्ट अप्रूव होनी चाहिए। हालांकि, उपभोक्ता पहले अपनी लोकैलिटी में Jio Fiber की उपलब्धता को चेक कर सकते हैं। ऐसा आप Jio की हेल्पलाइन पर कॉल कर के कर सकते हैं।

Jio Fiber कनेक्शन इससे पहले प्रिव्यू ऑफर के तहत उपलब्ध थे। इसके लिए उपभोक्ताओं को Rs 4500 की सिक्योरिटी फीस देनी होती थी। इसमें यूजर्स को 100Mbps कनेक्शन मिला था। हालांकि, अगर यूजर्स प्रिव्यू ऑफर का हिस्सा नहीं हैं, तो उन्हें नए कनेक्शन की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए यूजर्स को Jio की वेबसाइट पर रजिस्टर कर अपनी लोकैलिटी की तरफ से रुचि जाहिर करनी होगी। रजिस्टर करने के लिए ग्राहकों को Jio Fiber वेबसाइट पर जाकर अपनी सोसाइटी के लिए हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्शन बुक करना होगा।

Jio Fiber के ऑनलाइन कनेक्शन के लिए आपको सबसे पहले लोकेशन का चयन कर लें, जहां आप Jio Fiber कनेक्शन चाहते हैं। यहां आपको बताना होगा की आपकी लोकेशन घर का पता है या ऑफिस का पता है। एड्रेस, ईमेल, नाम और मोबाइल नंबर भरने के बाद आपके पास OTP आएगा।इसे आपको वेरिफिकेशन के लिए एंटर करना होगा। वेरिफिकेशन होने के बाद, वेबसाइट पर आपको एक मैसेज नजर आएगा, जिसमें लिखा होगा की कंपनी जरूरत पड़ने पर आपसे अतिरिक्त जानकारी के लिए संपर्क करेगी।

Jio Fiber अभी अपने शुरूआती स्टेज पर है, इसलिए इंटरनेट सेवा उपलब्ध करवाने के लिए आपकी सोसाइटी के अप्रूवल की जरॉरोअत पड़ेगी। यह अप्रूव हो जाने के बाद, कंपनी सेटअप उपलब्ध करवाएगी और यूजर के दिए गए एड्रेस पर राउटर इनस्टॉल कर दिया जाएगा। इसी के साथ, Jio Fiber यूजर्स को फिक्स्ड लाइन फोन सर्विस भी मिलेगी। इससे यूजर JioFixedVoice या Jio Home Phone सेवा मिल जाएगी। इसके लिए यूजर MyJio ऐप पर रिचार्ज विकल्प पर क्लिक करना होगा। Reliance Jio Fiber यूजर्स को अपना लैंडलाइन का सामान खरीदना होगा और कंपनी लैंडलाइन सेवा के लिए उन्हें एक नंबर दे देगी।