JioRail ऐप से तत्काल टिकट चंद सेकेंड्स में कर सकेंगे बुक, जानें कैसे करेगा काम
JioPhone के जिन ग्राहकों के पास IRCTC का एकाउंट नही है वह JioRail ऐप का इस्तेमाल कर नया अकाउंट भी बना सकते हैं
By Harshit HarshEdited By: Updated: Thu, 31 Jan 2019 08:31 AM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। रिलायंस Jio ने अपने JioPhone और JioPhone 2 यूजर्स के लिए JioRail ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप का इस्तेमाल रेलवे रिजर्वेशन के लिए किया जाएगा। Jio का यह टिकट बुकिंग ऐप IRCTC के साथ मिलकर लॉन्च किया गया है। इस ऐप में आप किसी भी ट्रेन का टिकट बुक कर सकेंगे। स्मार्टफोन के लिए बने IRCTC के ऐप की तरह JioRail ऐप से भी ग्राहक तत्काल बुकिंग कर सकेंगे।
JioPhone के जिन ग्राहकों के पास IRCTC का एकाउंट नही है वह JioRail ऐप का इस्तेमाल कर नया अकाउंट भी बना सकते हैं। PNR स्टेट्स चेंज अलर्ट, ट्रेन लोकेटर और फूड आर्डर जैसी सेवाएं भी JioRail ऐप पर जल्द लाने का प्लान है। JioRail ऐप का इस्तेमाल करना काफी सरल है। आप अपने ऐप में IRCTC अकाउंट के जरिए लॉग इन करके अपने टिकट को बुक कर सकेंगे।
JioRail ऐप में मिलेंगी ये सारी सुविधाएं
- JioRail ऐप में आप PNR स्टेटस चेक कर सकेंगे।
- इसके अलावा आप ट्रेन की जानकारी जैसे की समय-सारणी, ट्रेन चलने और ठहराव वाले स्टेशन की जानकारी आदि का लाभ ले सकेंगे।
- इसके अलावा रूट की जानकारी, सीट की उपलब्धता के अलावा अन्य सेवाओं का आनंद ले सकेंगे।
- इस ऐप का इस्तेमाल करके आप क्रेडिट या डेबिट कार्ड के अलावा ई-वॉलेट के जरिए भी पेमेंट कर सकेंगे।
- इस ऐप के जरिए बुक किए गए टिकट को कैंसिल भी कर सकेंगे।
- इस ऐप के जरिए आप तत्काल बुकिंग भी कर सकते हैं।
- इस ऐप के जरिए आप IRCTC अकाउंट बना सकेंगे। अगर आपके पास पहले से ही IRCTC अकाउंट है तो आप अपने अकाउंट में लॉग इन कर सकेंगे।