Move to Jagran APP

Happy Rose Day 2019: Whatsapp पर खुद स्टीकर्स बनाकर ऐसे करें अपने पार्टनर को Wish

पिछले साल दिवाली के मौके पर वॉट्सऐप की यह स्टीकर सेवा शुरू हुई थी जिसे यूजर्स में काफी पसंद किया है

By Harshit HarshEdited By: Updated: Thu, 07 Feb 2019 03:17 PM (IST)
Hero Image
Happy Rose Day 2019: Whatsapp पर खुद स्टीकर्स बनाकर ऐसे करें अपने पार्टनर को Wish
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Valentine Week की शुरुआत 7 फरवरी से हो रही है। सबसे पहले Rose Day आता है, ऐसे में आप अपने पार्टनर को कस्टमाइज्ड Whatsapp स्टीकर्स भेज सकते हैं। आपको बता दें कि पिछले साल दिवाली के मौके पर Whatsapp की यह स्टीकर सेवा शुरू हुई थी जिसे यूजर्स में काफी पसंद किया है। इस समय Whatsapp में आपको 12 स्टीकर्स के ऑप्शन डिफॉल्ट मिलते हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो आप अपना कस्टम स्टीकर भी तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद थर्ड पार्टी स्टीकर ऐप को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना पड़ेगा। Whatsapp पर ये थर्ड पार्टी ऐप सपोर्ट करते हैं। आज हम आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपना कस्टमाइज्ड Whatsapp स्टीकर तैयार कर सकते हैं।

इस तरह तैयार करें कस्टमाइज्ड Whatsapp स्टीकर

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा और Whatsapp स्टीकर मेकर ऐप सर्च करना होगा।
  • इसके बाद आपको प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड करना होगा।
  • ऐप डाउनलोड करने के बाद इसे इंस्टॉल करके रन करना होगा।
  • जैसे ही आप स्टीकर मेकर ऐप को रन करते हैं आपको ऊपर की तरफ क्रिएट न्यू स्टीकर पैक का ऑप्शन (विकल्प) दिखाई देगा।
  • इसके बाद आपको स्टीकर पैक का नाम दर्ज करना होगा। (अगर आप चाहते हैं कि आपका स्टीकर कोई और इस्तेमाल न करे तो)
  • इसके बाद आपको न्यू लिस्ट पर टैप करना होगा।
  • टैप करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमें स्टीकर ट्रे होगा।
  • इसमें जाकर आपको स्टीकर पैक आइकन को एड करना होगा और अगले ट्रे में आपको कस्टमाइज्ड स्टीकर को एड करना होगा।
  • इसके बाद आप अपने पार्टनर का फोटो सेलेक्ट कर लें। जैसे ही आप अपने पार्टनर का फोटो अपलोड करेंगे एक इमेज एडिकर का ओपन होगा।
  • इमेज एडिटर में अपलोड किए गए फोटो में जितना हिस्सा चाहते हैं उसे क्रॉप कर लें।
  • इसके बाद आप इमेज को सेव कर लें। अगर आप ज्यादा स्टीकर्स चाहते हैं तो और इमेज को इसी तरीके के अपलोड करके क्रॉप कर लें।
  • फोटो अपलोड करने के बाद आपको पब्लिश स्टीकर विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको Whatsapp में इन स्टीकर को एड करने की परमिशन देनी होगी। परमिशन देते ही आपके Whatsapp के स्टीकर ऑप्शन में ये कस्टमाइज्ड स्टीकर दिखाई देगें।
  • इसके बाद आप अपने पार्टनर को मैसेज के साथ ये कस्टमाइज्ड स्टीकर भेज सकते हैं।
यह भी पढ़ें:

Samsung Galaxy M20, Realme 2 Pro और Redmi Note 6 Pro में ये हैं बड़े अंतर

Honor View 20 vs OnePlus 6T: किस प्रीमियम स्मार्टफोन को खरीदना नहीं होगा घाटे का सौदा?

कभी न करें ये गलतियां, आपके मोबाइल फोन की बैटरी हो सकती है 'ब्लास्ट'