Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Samsung के इस फोन पर मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट, 5000 रुपये तक कम हो जाएगी कीमत, फीचर्स भी हैं कमाल

त्यौहारों की शुरुआत के साथ ही सभी ई-कॉमर्स साइट ने अपनी मेगा सेल लाइव कर दी है। इस सेल में कस्टमर्स को स्मार्टफोन पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। इस लिस्ट में Samsun galaxy A34 भी शामिल है जिसकी कीमत लॉन्च के समय की कीमत से लगभग 4000 रुपये कम हो गई है। आइये इसके आफर्स और डिस्काउंट के बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Thu, 12 Oct 2023 02:18 PM (IST)
Hero Image
Samsung Galaxy A34 पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, यहां जानें पूरी डिटेल

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। फ्लिपकार्ट की गेमा सेल यानी बिग बिलियन डेज सेल का आज पांचवा दिन है। इस सेल के दौरान कस्टमर्स को बहुत से आइटम्स पर बेहतरीन ऑफर्स और डिस्काउंट मिल रहे हैं। इस लिस्ट में लाइफ स्टाइल प्रोडक्ट, स्मार्टफोन, गैजेट होम एप्लायसेंस यहां तक की इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स भी शामिल है।

फिलहाल हम सैमसंग गैलेक्सी A34 5G फोन की बात कर रहे हैं, जो फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के दौरान बड़ी छूट के साथ मिल रहा है। बता दें कि यह एक 5G फोन है, जिसकी लान्च कीमत 30000 रुपये से अधिक थी। आइये इसके बारे में जानते हैं।

Samsung Galaxy A34 5G की कीमत और ऑफर्स

  • जैसा कि हम बता चुके है कि इस डिवाइस को भारत में 30,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।
  • मगर फ्लिपकार्ट पर सैमसंग गैलेक्सी A34 5G की कीमत घटकर 27,999 रुपये हो गई है। यानी की कस्टमर्स को पहले ही 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
  • इसके अलावा, फ्लिपकार्ट ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर भी आपको 2,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट दे रहा है, जिससे बात फोन की कीमत धटकर 25,999 रुपये हो जाती है। यानी कि आपको इस फोन पर कुल 5000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

यह भी पढ़ें- नहीं मिलेगा इससे बड़ा ऑफर, Samsung के इन स्मार्टफोन पर है धमाकेदार डिस्काउंट, यहां देखें ऑफर्स और डिटेल

Samsung Galaxy A34 5G के स्पेसिफिकेशन

  • सैमसंग के इस फोन में आपको 6.6 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें फुल HD+ रेजोल्यूशन, 120HZ रिफ्रेश रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है।
  • प्रोसेसर की बात करें तो इस डिवाइस में आपको मीडियाटेक का ऑक्टा-कोर डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर है, जिसे माली-G68 MC4 GPU 8 GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज से जोड़ा गया है। बता दें कि इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

Samsung Galaxy A34 5G का कैमरा

  • कैमरा सेटअप की बात करें को इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 48MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, 5MP मैक्रो सेंसर है।
  • सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस डिवाइस में 13MP फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा इस डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी के साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

यह भी पढ़ें- पलक झपकते ही आपके बैंक अकाउंट को खाली कर देगा यह मैलवेयर, नकली एंड्रॉइड ऐप बना रहा यूजर्स को निशाना