Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Samsung Galaxy A55 5G VS OnePlus 12R: 40 हजार रुपये के बजट में कौन-सा फोन है दमदार, यहां समझें अंतर

Samsung Galaxy A55 5G VS OnePlus 12R 40 हजार रुपये तक के बजट में एक नया फोन खरीदने का प्लान है तो सैमसंग और वनप्लस के ऑप्शन पर जा सकते हैं। इन दोनों ही कंपनियों के फोन इस बजट में खरीदे जा सकते हैं। सैमसंग का Samsung Galaxy A55 और वनप्लस का OnePlus 12R इस बजट में एक अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Tue, 19 Mar 2024 07:00 PM (IST)
Hero Image
Samsung Galaxy A55 5G VS OnePlus 12R: दोनों फोन में कौन-सा है बेस्ट

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग ने हाल ही में अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Samsung Galaxy A55 5G फोन लॉन्च किया है। इस फोन की शुरुआती कीमत 39,999 रुपये से शुरू होती है।

ठीक इसी बजट सेगमेंट में वनप्लस ने इसी साल OnePlus 12R फोन लॉन्च किया है। OnePlus 12R की शुरुआती कीमत भी 39,999 रुपये पड़ती है।

ऐसे में 40 हजार रुपये तक के बजट में कौन-सा फोन बेस्ट है, इस आर्टिकल के जरिए दोनों में अंतर समझ सकते हैं-

स्पेसिफिकेशन Samsung Galaxy A55 5G
OnePlus 12R
प्रोसेसर Samsung Exynos 1480 Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 मोबाइल प्लेटफॉर्म
वेरिएंट 3 2
रैम और स्टोरेज 8GB/12GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज 8GB/16GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज
डिस्प्ले 6.6 इंच Super AMOLED Display, FHD+ रेजोल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट 6.78 इंच AMOLED ProXDR Display, रेजोल्यूशन 2780 x 1264 पिक्सल, 1-120 Hz dynamic रिफ्रेश रेट
कैमरा 50MP मेन वाइड लेंस+ 12MP अल्ट्रा वाइड लेंस+ 5MP मैक्रो लेंस 32MP फ्रंट लेंस 50MP Sony IMX890+ 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस+2MP मैक्रो लेंस 16MP फ्रंट लेंस
बैटरी 5000mAh, 25W Charging Support 5500mAh, 100W SUPERVOOC Charging Support
कलर Awesome Iceblue और Awesome Navy Cool Blue, Iron Gray और Electro Violet (Genshin Impact Edition)

दोनों स्मार्टफोन की कीमत

OnePlus 12R 8GB+128GB 39,999 रुपये

OnePlus 12R 16GB+256GB 45,999 रुपये

Samsung Galaxy A55 5G 8GB+128GB 39,999 रुपये

Samsung Galaxy A55 5G8GB+256GB 42,999 रुपये

Samsung Galaxy A55 5G12GB+256GB 45,999 रुपये

दोनों ही फोन के स्पेक्स और कीमत को कंपेयर करने के साथ अपनी पसंद के मुताबिक 40 हजार रुपये के बजट में किसी एक ब्रांड का फोन चुना जा सकता है।

ये भी पढ़ेंः Samsung Galaxy A35 5G VS Samsung Galaxy A55 5G: दिखने में एक-जैसे लेकिन हैं दोनों अलग, किसे खरीदने में होगी समझदारी?