Move to Jagran APP

पहली बार 6000 रुपये से कम हुआ Samsung के इस तगड़े फोन का दाम, 5000mAh बैटरी से है लैस

एक बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं तो सैमसंग के ऑप्शन पर जा सकते हैं। पहली बार सैमसंग के पॉपुलर स्मार्टफोन Samsung Galaxy F04 को 6 हजार रुपये से कम में खरीदने का मौका मिल रहा है। ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो सैमसंग के इस फोन पर सस्ती डील का फायदा उठा सकते हैं। यह फोन 11499 रुपये के एमआरपी पर आता है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Fri, 19 Jan 2024 07:30 AM (IST)
Hero Image
पहली बार 6000 रुपये से कम में हुआ Samsung के इस तगड़े फोन का दाम
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एक बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं तो सैमसंग के ऑप्शन पर जा सकते हैं।

पहली बार सैमसंग के पॉपुलर स्मार्टफोन Samsung Galaxy F04 को 6 हजार रुपये से कम में खरीदने का मौका मिल रहा है। ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो सैमसंग के इस फोन पर सस्ती डील का फायदा उठा सकते हैं-

Galaxy F04 स्मार्टफोन पर बैंक ऑफर

  • Samsung Galaxy F04 स्मार्टफोन की खरीदारी Samsung Axis Bank Signature credit card से करते हैं तो 2500 रुपये तक केऑफ का फायदा ले सकते हैं।
  • Samsung Galaxy F04 स्मार्टफोन की खरीदारी Samsung Axis Bank Infinite Credit Card से करते हैं तो 10% ऑफ का फायदा ले सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Samsung Galaxy S24 series price: S24+ और Ultra पर मिल रहा 22,000 रुपये का प्री-बुकिंग ऑफर, फ्री मिलेगा वायरलेस चार्जर

Galaxy F04 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर- Samsung Galaxy F04 फोन  को कंपनी Mediatek Helio P35 प्रोसेसर के साथ पेश करती है।

डिस्प्ले- Samsung Galaxy F04 फोन 6.5 इंच की HD Display के साथ लाया गया है।

रैम और स्टोरेज- Samsung Galaxy F04 फोन 4GB+4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है।

कैमरा- Samsung Galaxy F04 फोन को कंपनी 13MP + 2MP बैक और 5MP फ्रंट कैमरा के साथ लाती है।

बैटरी- Samsung Galaxy F04 फोन 5000 mAh बैटरी के साथ आता है।

ये भी पढ़ेंः Galaxy S24 Series Price: 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आई सैमसंग की नई सीरीज, यहां चेक करें सभी वेरिएंट के दाम

Disclaimer- Samsung Galaxy F04 स्मार्टफोन की कीमत और डिस्काउंट डील खबर लिखे जाने के दौरान देखी गई है। हालांकि, ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर फोन की डील में बदलाव होता रहता है। ऐसे में ग्राहकों को अपनी जिम्मेदारी पर खरीदारी की सलाह दी जाती है।