Samsung Galaxy M20, Realme 2 Pro और Redmi Note 6 Pro में ये हैं बड़े अंतर
Samsung Galaxy M20 को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 3GB+32GB वाले स्टोरेज वेरिएंट को भारत में 10,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है
By Harshit HarshEdited By: Updated: Mon, 04 Feb 2019 10:06 AM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Samsung ने भारत में अपने Galaxy M सीरीज के दो स्मार्टफोन्स Samsung Galaxy M10 और Samsung Galaxy M20 को 28 जनवरी लॉन्च किया है। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को 15 हजार रुपये से कम बजट में लॉन्च किया गया है। Samsung Galaxy M20 को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 3GB+32GB वाले स्टोरेज वेरिएंट को भारत में 10,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं इसके 4GB+64GB वेरिएंट को भारत में 12,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। Samsung के इस स्मार्टफोन का मुकाबला Realme 2 Pro और Redmi Note 6 Pro जैसे मिड रेंज के स्मार्टफोन्स से है। आइए, जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स के बारे में
Samsung Galaxy M20
Samsung Galaxy M20 को दो स्टोरेज वेरिएंट्स 3GB+32GB और 4GB+64GB में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर 5 फरवरी से सेल के लिए उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन दो कलर वेरिएंट्स चारकोल ब्लैक और ओसन ब्लू में उपलब्ध है। इसके फीचर्स की बात करें तो फोन में 6.3 इंच का एचडी प्लस Infinity-V डिस्प्ले दिया गया है। फोन में वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले फीचर दिया गया है। फोन के डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 19:9 दिया गया है। फोन में Exynos 7904 SoC चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए भी 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Realme 2 Pro
Realme 2 Pro के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 13,990 रुपये है। 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 15,990 रुपये और 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 17,990 रुपये है। Realme 2 Pro में सुपर-व्यू 6.3 इंच का dewdrop स्क्रीन दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल का AI ड्यूल कैमरा दिया गया है जिसमें प्राइमरी रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल के Sony IMX398 सेंसर के साथ आता है, जिसका अपर्चर f/1.7 है। जबकि, सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का दिया गया है। सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Redmi Note 6 ProRedmi Note 6 Pro में 6.26 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 1.8GHz Qualcomm स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। फोन में हाइब्रिड सिम कार्ड दिया गया है यानी कि इसमें से या तो आप एक अतिरिक्त सिम लगा सकते हैं या फिर एक माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल करे फोन की मेमोरी को 128GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन 4GB और 6GB दो रैम वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन की इंटरनल मेमोरी 64GB है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें फोटोग्राफी के लिए ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं, फ्रंट में भी ड्यूल कैमरा दिया गया है। प्राइमरी फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का है जबकि सेकेंडरी फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है।
यह भी पढ़ें:OnePlus 7 vs OnePlus 6T: क्या हैं बड़ा अंतर
Airtel, Reliance Jio और Vodafone-Idea के 21 बेस्ट 4G प्लान्स
Airtel के इन प्लान्स में मिलेगी Jio और Vodafone से ज्यादा वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा
Airtel, Reliance Jio और Vodafone-Idea के 21 बेस्ट 4G प्लान्स
Airtel के इन प्लान्स में मिलेगी Jio और Vodafone से ज्यादा वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा