33000 रुपये सस्ता हुआ Samsung का ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन, यहां जानें कीमत और ऑफर्स
अगर आप सैमसंग का प्रीमियम फोन खरीदना चाहते हैं और आपका बजट 40000 रुपये से कम हैं तो फ्लिपकार्ट आपके लिए एक मौका लाया है। फ्लिपकार्ट ने अपने प्लेटफॉर्म पर Samsung galaxy S22 को 33000 रुपये के भारी डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया है। इस फोन पर आपको बैंक ऑफर्स के साथ-साथ एक्सचेंज ऑफर भी मिलते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Sat, 16 Dec 2023 07:00 AM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग भारत के टॉप स्मार्टफोन ब्रांड्स में गिना जाता है। ये ब्रांड अपने कस्टमर्स के लिए बहुत से खास डिवाइस लाता है। इतना ही नहीं समय-समय पर ये कंपनी अपने कस्टमर्स को कुछ डिवाइस पर डिस्काउंट भी देता है। आज हम ऐसे ही एक डिवाइस की बात करेंगे, जिस पर कंपनी डिस्काउंट दे रही है।
हम बात कर रहे हैं सैमसंग गैलेक्सी S22 की, जिसे फ्लिपकार्ट पर केवल 39,999 रुपये के साथ लिस्ट किया गया है। बता दें कि कंपनी ने इस डिवाइस 72,999 रुपये के साथ लॉन्च किया था। आज हम आपको इस डिवाइस के ऑफर्स और अपडेट्स के बारे में विस्तार से बताएंगे।
Samsung galaxy S22 की कीमत
- जैसा कि हम बता चुके है कि Samsung galaxy S22 के 8GB रैम+ 128 GB स्टोरेज वेरिएंट को कंपनी ने 72,999 रुपये के साथ लॉन्च किया गया था।
- बता दें कि फ्लिपकार्ट ने अपने कस्टमर्स के लिए इस फोन को केवल 39,999 रुपये के साथ लिस्ट किया गया है। यानी कि डिवाइस पर आपको 33000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
- अन्य ऑफर्स क बात करें तो इस फोन पर आपको बैंक ऑफर्स भी मिलते हैं, जिसमें PNB Credit Cards पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
- वहीं Bank of Baroda Credit Card पर आपको 2000 रुपये का डिस्काउंट मिलता है।
- फ्लिपकार्ट इस फोन पर 39,999 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर्स मिलता है।
यह भी पढ़ें - Disney+ Hotstar, ZEE5, SonyLIV और Prime Video के साथ रिलायंस जियो ने लॉन्च किए 3 JioTV Premium प्लान्स, यहां जानें जरूरी डिटेल
Samsung galaxy S22 का फीचर्स
- फीचर्स की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी S22 में आपको 6.1 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें1300nits की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।
- प्रोससेर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर मिलता है, जिसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
- कैमरे की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी S22 में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसे 50MP मुख्य सेंसर, 12MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 3x ज़ूम के साथ 10MP टेलीफोटो सेंसर के साथ पेश किया गया है।
- बैटरी की बात करें तो इसमें 25W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जिसे 3700mAh की बैटरी के साथ जोड़ा गया है।