Move to Jagran APP

47000 रुपये सस्ता मिल रहा है Samsung के ये प्रीमियम फोन, यहां जाने ऑफर्स और डिटेल्स

अगर आप सैमसंग का प्रीमियम फोन सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा को खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बड़ा मौका है। अमेजम इस फोन पर भारी डिस्काउंट दे रहा है और इसमें बहुत से खास फीचर्स मिलते हैं। इसमें डायनामिक AMOLED 2x डिस्प्ले मिलता है जिसमें 1750nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। आइये इस डिवाइस के ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Sun, 26 Nov 2023 07:00 AM (IST)
Hero Image
Samsung galaxy S23 ultra को मिल रहा है भारी डिस्काउंट
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung अपने कस्टमर्स के लिए नए डिवाइस लॉन्च करता रहता है। सैमसंग ने इस साल अपनी प्रीमियम सीराज को लॉन्च किया था, जिसमें तीन स्मार्टफोन शामिल थे। इस लिस्ट में सैमसंग गैलेक्सी S23, गैलेक्सी S23 प्लस और गैलेक्सी S23 अल्ट्रा शामिल है। बता दें कि अमेजन सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा पर भारी डिस्काउंट मिलता है।

अमेजन हम आपको बताएंगे कि आप इस फोन पर भारी डिस्काउंट कैसे पा सकते हैं। अमेजन मे इश डिवाइस को 84, 999 रुपये में लिस्ट किया है। हालांकि इस फोन की कीमत 1,31,999 रुपये है। यानी की इसकी कीमत में 47,000 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा। आइये इसके बारे में जानते हैं।

मिल रहे हैं खास ऑफर्स

  • अमेजन सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा पर भारी डिस्काउंट दे रहा है। इस फोन को कंपनी ने पहले ही 40000 रुपये से अधिक के डिस्काउंट पर लिस्ट किया है।
  • इसके अलावा कंपनी इस पर बैंक ऑफर्स और डिस्काउंट दे रही है। इस फोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को कई बैंक ऑफर्स के साथ पेश कर रही है।
  • इसके अलावा कंपनी इस पर एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है, जिसमें आपको 34,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिलता है। जिसके बाद इसकी कीमत बहुत ही कम हो जाती है।

यह भी पढ़ें - Samsung Galaxy S23 Ultra: दो नए कलर ऑप्शन में आया सैमसंग का ये प्रीमियम फोन, फीचर्स भी हैं दमदार

Samsung galaxy S23 ultra के स्पेसिफिकेशंस

  • Samsung galaxy S23 ultra में 6.8-इंच एज QHD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट तक और 240Hz तक टच सैंपलिंग रेट मिलता है। इसमें आपको ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर मिलता है, जिसमें 12GB रैम और 1TB तक इनबिल्ट स्टोरेज है।
  • इस फोन में क्वाड रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 200MP के प्राइमरी वाइड सेंसर, 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 10MP के दो टेलीफोटो सेंसर है।
  • सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा है। इस डिवाइस में 45W वायर्ड और 15W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है।
यह भी पढ़ें - दमदार लुक और टॉप क्लास फीचर्स के साथ 2023 में अब तक लॉन्च हुए ये शानदार Phone, कई खास ब्रांड लिस्ट में शामिल