Move to Jagran APP

Samsung Galaxy Z Flip 6 vs Galaxy Z Flip 5: पुराने मॉडल से कितना बेहतर है सैमसंग का नया फ्लिप फोन, कैमरा से प्रोसेसर; जानें डिटेल

सैमसंग ने अपने फोल्ड डिवाइस के साथ फ्लिप मॉडल को भी लॉन्च किया है। इस नए Galaxy Z Flip 6 को सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में पेश किया गया है। फीचर्स की बात करें तो इसने Snapdragon 8 Gen 3 चिप और 4000mAh की बैटरी मिलती है। आइये जानते हैं कि कंपनी का नया फोन अपने सक्सेसर यानी Galaxy Z Flip से कितना बेहतर है।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Thu, 11 Jul 2024 03:38 PM (IST)
Hero Image
Samsung Galaxy Z Flip 6 vs Galaxy Z Flip 5- जानिए कौन सा फोन है आपके लिए बेस्ट
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग ने गैलेक्सी Z फ्लिप 6 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इसमें कंपनी ने बेहतर एआई सुविधाओं को जगह दी है। हालांकि यह अपने पिछले मॉडल Z फ्लिप 5 की तुलना में थोड़ा महंगा है, लेकिन यह कई नए अपग्रेड के साथ आ रहा है। अपने सालाना इवेंट में कंपनी ने इस फोन को फोल्ड 6, वॉच 7 और गैलेक्सी रिंग के साथ लॉन्च किया है।

इसके साथ ही इसका सॉफ्टवेयर और भी बेहतर किया गया है। Z Flip 6 में Z Flip 5 के Gen 2 की तुलना में बेहतर Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया है। इसके अलावा इसमें 4000mAh की बैटरी मिलती है। यहां हम आपको बताएंगे कि बताएंगे कि ये अपने सक्सेसर से कैसे अलग है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

Samsung Galaxy Z Flip 6 vs Galaxy Z Flip 5 कीमत 

  • सबसे पहले कीमत की बात करते हैं तो सैमसंग के गैलेक्सी Z फ्लिप 5 को दो वेरिएंट में पेश किया गया था।
  • इसके 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 99,999 रुपये और 8GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 1,09,999  रुपये रखी गई।
  • Galaxy Z Flip 6 की बात करें तो इसे भी दो स्टोरेज ऑप्शन में लाया जा रहा है। इसके 12GB + 256GB मॉडल की कीमत 1,09,999 रुपये और 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 1,21,999 रुपये तय की गई है।

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy Z Fold 6 vs Galaxy Z Fold 5: कैमरा, बैटरी से लेकर प्रोससर तक, कितना बेहतर है सैमसंग का नया फोल्डेबल डिवाइस

Samsung Galaxy Z Flip 6 vs Galaxy Z Flip 5 स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशंस Galaxy Z Flip 6
Galaxy Z Flip 5
मेन डिस्प्ले 6.7-inch FHD+ Dynamic AMOLED डिस्प्ले 6.7-inch FHD+ Dynamic AMOLED डिस्प्ले
कवर डिस्प्ले 3.4-inch HD Super AMOLED डिस्प्ले 3.4-inch HD Super AMOLED डिस्प्ले
रिफ्रेश रेट 120Hz रिफ्रेश रेट और 60Hz रिफ्रेश रेट 120Hz रिफ्रेश रेट और 60Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसर क्वॉलकॉम Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर क्वॉलकॉम Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर
स्टोरेज 12GB तक रैम और 512GB तक की स्टोरेज 12GB तक रैम और 512GB तक की स्टोरेज
रियर कैमरा

50MP वाइड एंगल कैमरा

12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल शूटर

12MP वाइड एंगल कैमरा

12MP अल्ट्रा वाइड एंगल शूटर

फ्रंट कैमरा 10MP सेल्फी कैमरा 10MP का फ्रंट कैमरा सेंसर
बैटरी  4,000mAh बैटरी, 25W चार्जिंग 4,000mAh बैटरी, 25W चार्जिंग
यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy Z Flip 6 Launch: दो स्टोरेज ऑप्शन और दमदार कैमरा के साथ लॉन्च हुआ सैमसंग का नेक्स्ट जेन फ्लिप फोन, कमाल के हैं फीचर्स